पटना: मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई और नीतीश कुमार पर दिए बयान को लेकर जेडीयू में घमासाम मच गया है. सोमवार को इसे लेकर जेडीयू की हाई लेवल मीटिंग हुई. सीएम नीतीश कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह, ललन सिंह, विजेंद्र यादव के साथ बैठक की. इसमें शहाबुद्दीन को लेकर ताज़ा घटनाक्रम पर चर्चा हुई. 1 अणे स्थित सीएम आवास पर ये बैठक हुई.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शहाबुद्दीन ने परिस्थितिवश बनने वाला मुख्यमंत्री बताया था. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के घर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार ने शहाबुद्दीन के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस हाई लेवल मीटिंग में एडवोकेट जनरल, एडिशनल एडवोकेट जनरल भी मौजूद रहे. कयास थे कि शहाबुद्दीन के मामले पर नीतीश इनसे सलाह ले सकते हैं. जेडीयू नेताओं की ये नाराजगी भी सामने आई कि शहाबुद्दीन लगातार बयान दिए जा रहे हैं और लालू यादव खामोश हैं. साथ ही आरजेडी के कई नेता शहाबुद्दीन के बयान का समर्थन कर रहे हैं.
वहीं, बेलहर से जेडीयू विधायक गिरधारी यादव शहाबुद्दीन से मिलने पहुंचे जिससे पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. इस पर पार्टी ने गिरधारी यादव को शो कॉज नोटिस दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शो कॉज नोटिस दिया है. पूछा कि किस परिस्थिति में सीएम नीतीश की आलोचना सुनी.
जेडीयू विधायक गिरधारी यादव ने शहाबुद्दीन से अपनी मुलाकात का बचाव करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत संबंध के कारण उनसे मिले थे.