प्रधानमंत्री करेंगे समस्तीपुर के जिलाधिकारी को सम्मानित

प्रधानमंत्री करेंगे समस्तीपुर के जिलाधिकारी को सम्मानित

समस्तीपुर: समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को विद्यालय स्वच्छता कार्य में में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिविल सर्विस डे के दिन नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा.

सरकारी विद्यालयों के बेहतर विकास एवं स्वच्छता को लेकर उन्नत प्रयास के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समस्तीपुर में सराहनीय कार्य किये हैं जिसके उपरांत इनका चयन इस सम्मान के लिए किया गया है.

विदित हो कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विद्यालय साक्षरता एवं शिक्षा संभाग ने देश भर के 20 जिलों का चयन विद्यालय स्वच्छता कार्य के बेहतर निष्पादन के लिए किया है. जिसमे बिहार का समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण शामिल है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस उपलब्धि में सहयोग प्रदान करने के लिए पूरे जिलावासियों एवं प्रशासनिक अधिकारीयों का आभार प्रकट किया है. ‘थाली दान महाअभियान’ और ‘विद्यालय स्वच्छता अभियान’ प्रणव कुमार के द्वारा चलाए गए सफल योजनाओं में से एक है.

0Shares
Prev 1 of 215 Next
Prev 1 of 215 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें