New Delhi: चुनाव आयोग से जनता दल युनाइटेड (जदयू) के बागी नेता शरद यादव को बड़ा झटका लगा है. आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को असली पार्टी माना है. इसके साथ ही आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न् ‘तीर’ का प्रयोग करने की इजाजत भी दी है.

चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिवादी समूह को विधायिका इकाई और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में भारी बहुमत हासिल है जोकि पार्टी की संगठनात्मक इकाई का उच्चतम स्तर है.

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव चिह्न आदेश के पैराग्राफ 15 के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह को जनता दल युनाइटेड की मान्यता दी जाती है. आयोग के अनुसार इस तरह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर चुनाव चिह्न् ‘तीर’ के निशान का प्रयोग करने की इजाजत दी जाती है.

मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ जुलाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी में अलग गुट बना लिया था.

0Shares

Chhapra: छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनपुर-दीघा के समानांतर के और दो लेन पल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए अगले तीन महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 2018 में कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम सितंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अब तक 17 स्पैन को तोड़ा जा चुका है. दिसंबर 2018 तक पश्चिमी लेन का काम पूरा हो जाएगा और सितंबर 2019 में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

0Shares

Patna: देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी पटना आने और जाने में आमजन को हो रही कठिनाई का जल्द ही निदान निकलने जा रहा है.सड़क मार्ग से दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली महज 11 घंटे में पहुंच सकते है.

इस कार्य के लिए केंद्र सरकार, यूपी और बिहार सरकार के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. जिंसके लिए डेडलाइन साल 2019 रखी गई है. इस कार्य के अंतर्गत हाईवे निर्माण के इस प्रोजेक्ट में रिंग रोड्स और एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क तैयार किया जाएगा.

यूपी एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलेंपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अवनीश के. अवस्थी का कहना है कि ये कदम बेहद फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद दिल्ली से पटना सफर सिर्फ 11 घंटे में पूरा हो जाएगा.

साथ ही ये एक्सप्रेस-वे बड़ी ट्रैफिक समस्या को हल करेगा.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इसके लिए चार नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. दरअसल, दिल्ली से यूपी होकर बिहार जाने का सफर यमुना एक्सप्रेस के बनने के बाद थोड़ा आसान हुआ, लेकिन यहां भी गाड़ियों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है.

पटना एक्सप्रेस-वे के लिए 2000 करोड़ का बजट रखा गया है. इससे पहले रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए फंड भी ऑफर किया था.

अवस्थी का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अगले साल मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा.

अवस्थी का कहना है कि इसके बारे में बिहार सरकार को जानकारी दे दी गई है.

उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पटना से जोड़ने की इच्छुक होगी तो इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे. पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को पटना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम एनएचएआई करेगा और ऐसा माना जा रहा है कि यह लखनऊ से पटना की दूरी लगभग आधी कर देगा.

0Shares

Chhapra/Sonpur( Surabhit Dutt): अपनी संस्कृति और पौराणिक महत्व के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला विश्व विख्यात है. मेले में पारंपरिक परिधान और मिष्ठानों की दुकानें सजती है तो वही ग्रामीण संस्कृति की पहचान कई वस्तुएं मिलती है. मेले में देश के लगभग सभी प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते है. कोई अपने मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए पहुंचता है तो कोई कपड़े और अन्य व्यवसाय के लिए. मेले में मिनी भारत सा नजारा दीखता है.  

सोनपुर मेला में मिलने वाली मिटटी की बनी सिटी और घिरनईया इस मेले में पहुंचे सभी सैलानी को अपनी और आकर्षित करती है. प्राचीन काल में तो इस तरह के मिटटी के बने खिलौनों की मांग थी पर आधुनिक मोबाइल और वीडियो गेम युग में इसे ग्रामीण बच्चे ही खरीदते है. शहरी बच्चे तो इससे दूर ही है.

मेले में दूर दूर से व्यापारी अपने मिष्ठान की दुकान लेकर पहुंचते है. मेले में गुड़ में बनी जलेबी मिलती है जो प्रसिद्द है. इस के साथ ही गया आदि स्थानों से दुकानदार खाजा, गाजा, तिलकुट, बरफी (सभी पारंपरिक मिठाई) लेकर पहुंचते है. 

मेले में गुड़ में बनी जलेबी बनाते फोटो: कबीर

कश्मीर और अन्य जगहों से पहुंचे वस्त्र व्यापारी मेले की शान को बढ़ा रहे है. मेले में आकर्षक परिधानों की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ठण्ड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े भी बिक रहे है. मेले में प्रत्येक साल कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के व्यापारी पहुंचते है. हथकरघा, खादी के परिधानों की भी खूब मांग है. 

मेले में कुटीर उद्योग, बांस आदि शिल्प कला के सामानों की दुकानों पर मिलने वाले सामानों को सैलानी खूब पसंद कर रहे है.

सोनपुर मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग से परिचय करा रहा है. देश दुनिया के लोगों को भारत की परंपरा और संस्कृति को जानने का एक अवसर इस मेले के भ्रमण से मिल रहा है.

0Shares

Sonpur: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला के मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया. पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक हरिओम एवं शम्भू शंकर के द्वारा शिविर में आये सभी लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया.

योग प्रशिक्षण के क्रम में हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षक हरिओम एवं शम्भू शंकर जी ने आज के भाग-दौड़ भड़ी हमारे जीवन में योग से होने वाले लाभ की पूर्ण जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि योग करने से हमारा शरीर बलवान होता है और हमें होने वाली बिमारियों से लड़ने में हमारी मानव शरीर को मदद मिलता है. उन्होंने ने कपाल भारती, अनूलोम विलोम, उज्जई, भ्रमरी आदि का अभ्यास करते हुए इससे होने वाले फायदे की विधिवत जानकारी दी. शिविर में चक्राशन, गोमुखाशन, वक्राशन आदि का भी अभ्यास शिविर में आये लोगों का कराया गया. शिविर में आये लोगों ने इस तरह के आयोजन की बहुत प्रसंशा की.

इस शिविर में एक्युप्रेसर के डॉक्टर राहूल द्वारा आज के युग में एक्युप्रेसर पद्धति से अपने अंदर के रोगों की जानकारी पता करने के तरिके के जनकारी दी. शिविर में एक महिला का इस पद्धति के माध्यम से इलाज भी किया. शिविर का आयोजन पूर्व कार्यकम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस, सारण प्रभात कुमार सिंह के द्वारा किया गया था.

इस अवसर पर हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षको को प्रभात कुमार सिंह द्वारा शॉल से सम्मानित किया. शिविर में रामकुमार विधार्थी, कैलाश कुमार, अनुप, संजय कश्यप ने भी अपना योगदान दिया.

0Shares

Patna: शिक्षा दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना अबुल कलाम आजाद को एक महान स्वतंत्रता सेनानी बताया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनका अहम योगदान था.


पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश में मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर शिक्षा दिवस मनाने की मांग की जाती थी. इसी दौरान हमने इसकी शुरुआत का निर्णय किया. ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. पांच सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है और 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को लोग शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं.

0Shares

Chhapra: बिहार की मिठाइयों की स्वाद अब बढ़ गयी है. 18 प्रतिशत लगने वाला टैक्स अब 5 प्रतिशत ही लगेगा. मिठाइयां पहले 18 प्रतिशत की स्लैब में थी जो बिहार के सुझाव पर जीएसटी कॉउंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब पर मोहर लगा दी है. उक्त जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कही उन्होंने कहा कि मिठाई जो 18 प्रतिशत स्लैब में थी उसे बैठक के बाद जीएसटी कौंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब ने लेकर उसपर मोहर लगा दी है.

बताते चलें कि आरा की बेलग्रामी, सिलाव का खाजा, पटना का अनरसा, मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट, थावे का गुजिया इत्यादि बिहार की प्रसिद्ध मिठाइयों है. जो प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध है. मिठाइयों पर टैक्स घट जाने से मिठाइयों की मिठास और बढ़ गयी है.

0Shares

Patna: राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार बिहार आ रहे हैं. वे यहां सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में तीसरे कृषि रोडमैप को लांच करेंगे. उनके आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दोपहर बाद बापू सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लांचिंग समारोह में राज्यपाल सतपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से सुबह 11:25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 12 बजे सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में कृषि रोडमैप को लांच करेंगे. इसके पहले वे 11:45 बजे राजभवन के पास पहले राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. राष्ट्रपति कृषि रोडमैप लांच करने के बाद दोपहर 1:05 बजे गांधी मैदान के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर फूल चढ़ायेंगे. राजभवन में दोपहर का भोजन करने के बाद वे शाम 4:16 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

0Shares

Patna: भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड करने के साथ किराया भी बढ़ा दिया है. दरअसल अब 48 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड किया गया है, इस वजह से इसमें सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा. 48 ट्रेनों की स्पीड को पहले से 50 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सुपरफास्ट में अपग्रेड हुई ट्रेनों की संख्या 1,072 हो गई है.

इसके तहत अब यात्रियों को स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए 30 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, वहीं सेकेंड और थर्ड एसी के लिए 45 रुपये और फर्स्ट एसी में सफर करने के लिए 75 रुपये सुपरफास्ट सरचार्ज के तौर पर देने होंगे.

जिन ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड किया गया है उनमें पुणे-अमरावती एसी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापटनम-नांदेड़ एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, कानपुर-उधमपुर एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, रॉक फोर्ट चेन्नई तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस, बैंगलोर-शिवमोग्गा एक्सप्रेस, टाटा विशाखापटनम एक्सप्रेस, दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, मुंबई-मथुरा एक्सप्रेस और मुंबई-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं.

0Shares

Patna: लालू प्रसाद यादव ने बाबा को अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. ये बाबा है लखनऊ के रहने वाले शंकर चरण त्रिपाठी.

शंकर चरण त्रिपाठी से लालू यादव काफी प्रभावित हैं. इन्होने ने ही 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले लालू प्रसाद को रंगीन कुर्ता ही पहनने की सलाह दी थी. कहा था इस टोटके को आजमाइए सब परेशनी दूर हो जाएगी. सत्‍ता लौट आएगी. नीतीश कुमार के संग सत्‍ता लौट भी गई. तब सलाह देने वाले दरबारी भविष्‍यवक्‍ता ने खूब वाहवाही लूटी थी.

अब इसी ज्योतिष पंडित शंकर चरण त्रिपाठी को लालू यादव ने बिना किसी राजनीतिक अनुभव के अपनी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया है. पंडित शंकर चरण त्रिपाठी लोगों की कुडली देखते हैं उनकी समस्याओं का समाधान बताते रहे हैं. लालू प्रसाद ने त्रिपाठी को राजद का राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बना दिया गया है. राजद में पहले से राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता मनोज कुमार झा हैं.

0Shares

Danapur: बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा चांदमारी डिफेंस कॉलोनी मैदान में आयोजित सिपाही पद के लिए खुली भर्ती के दौरान पहले दिन सोमवार को 3,940 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. इसमें मात्र 484 अभ्यर्थियों ही पास हो पाये. सेना भर्ती अधिकारी कर्नल पुष्पेंद्र मायर ने बताया कि सोमवार को वैशाली जिले के सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी व सैनिक ट्रेडमैन पद के लिये दौड़ आयोजित किया गया था.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पटना जिले के सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी व सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए दौड़ में भाग लेंगे.कर्नल पुष्पेंद्र मायर ने बताया कि वैशाली जिले के 6,171 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व शारीरिक जांच के बाद 3,940 अभ्यर्थिर्यों का सही पाया गया.

0Shares

Patna: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान मचे भगदड़ में 2 लोगों की मौत की खबर है. इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.

घटना के वक़्त श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान में जुटे थे. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुँच कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं.

पूर्णिमा या गंगा स्नान की पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इसी वजह से लाखों लोग बेगूसराय के‍ सिमरिया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जमा हुए थे.

गंगा स्नान के दौरान हुए हादसे पर CM नीतीश कुमार ने दुख जताया है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की गयी है.

0Shares