Chhapra: छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनपुर-दीघा के समानांतर के और दो लेन पल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए अगले तीन महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 2018 में कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम सितंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अब तक 17 स्पैन को तोड़ा जा चुका है. दिसंबर 2018 तक पश्चिमी लेन का काम पूरा हो जाएगा और सितंबर 2019 में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.