Patna/New Delhi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की जांच टीम ने लारा प्रोजेक्ट से जुड़ी तीन एकड़ जमीन को दिल्ली में कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि बाजार के सर्कल रेट के हिसाब से अभी इस जमीन की कीमत लगभग 44 करोड़ 70 लाख रुपये है. यह जमीन तेज प्रताप-राबड़ी देवी और तेजस्वी के नाम से है. शुक्रवार को ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस जमीन को कुर्क कर लिया है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने पहले ही आशंका जतायी थी कि लालू परिवार पूछताछ में एजेंसी को सहयोग नहीं कर रहा है, इसलिए बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

इससे पूर्व, आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के छह सदस्यों पर बेनामी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. छह सदस्यों में तेजस्वी यादव और लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, लालू की पत्नी राबड़ी देवी शामिल थीं. जबकि, आयकर विभाग ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश, बेटी रागिनी और बेटी चंदा की प्रॉपर्टी जब्ती का नोटिस जारी किया था. जब्त संपत्ति में दिल्ली के जमीन, प्लॉट और भवन तथा पटना की 9.32 करोड़ की कीमत वाली जमीन शामिल थी. हालांकि वर्तमान बाजार रेट के अनुसार आयकर अधिकारी इसकी कीमत 170-180 करोड़ बता रहे हैं.

0Shares

Patna: बेउर जेल का कैंपस गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. जेल में ही तैनात एक कक्षपाल को उसके भांजे ने कैंपस में ही गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

बेउर जेल में तैनात कक्षपाल संतोष गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिये पीएमसीएच भेजा गया. संतोष के भांजे ने सरकारी पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया. घटना बेउर जेल के क्वार्टर में घटी. पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस को बरामद कर लिया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है.

0Shares

Patna: बिहार सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल 80,000 स्वास्थ्य कर्मियों को हटाने का आदेश जारी किया है. इन सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएंगी. स्वास्थ्य कर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर थे.

सरकार के इस फैसले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.के महाजन ने सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी किया है. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाएं तुरंत समाप्त कर उनके जगह पर नई बहाली करने का आदेश दिया है.

बता दें कि 4 दिसंबर से पूरे राज्य में तकरीबन 80 हजार कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि उन्हें स्थाई स्वास्थ्यकर्मियों की तरह समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए और उनकी सेवाएं भी स्थाई की जाए.

0Shares

Patna: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी से बगावती तेवर अपना चुके शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. उनके साथ-साथ राज्यसभा सचिवालय ने अली अनवर की भी सदस्यता खत्म कर दी है. राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने राज्यसभा के सभापति के समक्ष शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता खत्म करने को लेकर आवेदन दिया था.

ज्ञात हो कि इससे पहले शरद गुट को चुनाव आयोग से भी झटका लगा था, जब चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर दावेदारी को लेकर आयोग ने उनकी याचिका को निरस्त करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के पक्ष में फैसला सुनाया था. चुनाव आयोग के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में भी शरद यादव और उनके समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था.

0Shares

आरा: बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में द्वार पूजा के समय मनमाफिक गाने की फरमाइश का विरोध करने पर गांव के ही एक युवक ने दो बरातियों को गोली मार दी. गंभीर स्थिति में जख्मी बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा निवासी सोनू ततवा व अंकित ततवा को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सोनू ततवा को पटना रेफर कर दिया गया. सोनू ततवा को सीने में तथा अंकित ततवा को पैर में गोली लगी है.

ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि गोली चलानेवाले युवक की पहचान कर ली गयी है, जख्मियों का फर्द बयान आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, सारंगपुर निवासी ध्रुव कुमार साह की पुत्री की रविवार को बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा गांव से बरात आयी हुई थी.

बताते चलें कि लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा की रस्म चल रही थी. तभी मनमाफिक गाने की फरमाईश का विरोध करने पर गांव के एक युवक ने दो सोनू व अंकित ततवा को गोली मार दी. इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये.

0Shares

Patna: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए गायघाट के बगल में बना पीपा पुल सोमवार से खुल जायेगा. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की जांच रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार से पीपा पुल खोलने की अनुमति दे दी है. इससे पहले शनिवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा ने पीपा पुल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण में एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, एसडीओ हाजीपुर रवींद्र कुमार, एएसपी हाजीपुर अजय कुमार, पटना सिटी एएसपी हरि मोहन शुक्ला व यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद भी साथ थे. निरीक्षण के दरम्यान अपर जिला दंडाधिकारी ने वाहनों के परिचालन के लिए सुरक्षा, लाइट तेसरिया दियारा व गायघाट के समीप बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. रात्रि में वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

0Shares

Patna: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष मोदी और कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की बेटी यामिनीआज परिणय सूत्र में बंध गये. पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में यह वैवाहिक समारोह संपन्न हो गया.

मोदी के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने देश की राजनीति के नामचीन चेहरे पटना पहुंचे. यूं तो सुशील मोदी की शादी में कई वीआईपी मेहमान आये, लेकिन राजनीति में लालू के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले लालू यादव का इस शादी में शामिल होना आकर्षण का केंद्र रहा.

लालू ने मंच पर पहुंच कर मोदी के बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान दोनों ने लालू का पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया. शादी में शामिल होने पहुंचे लालू का सुशील कुमार मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

0Shares

Gopalganj: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गोपालगंज जिले से एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गये शख्स का नाम धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त है. वे छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव है. लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट होने के शक में एनआईए की टीम ने उसे गोपालगंज के नगर थाना के जादोपुर चौक के पास से पकड़ा.

भारतीय खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों को गोपालगंज से आतंकी वारदात के कनेक्शन के इनपुट मिले थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आईबी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनआइए ने धन्नु को पकड़ा और गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम उसे लेकर दिल्ली चली गई. धन्नु सरेया मोहल्ला में अपने मामा के घर रहता था. वो मूल रूप से सारण जिले के नगर थाना के अखौर का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, NIA ने उसकी गिरफ्तारी केस संख्या 20/17 के मामले में की है. जानकारी के मुताबिक धन्नु राजा के संबंध में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को 28 नवंबर को वाराणसी से गिरफ्तार लश्कर एजेंट अब्दुल नईम शेख से जानकारी मिली थी.

0Shares

 

Patna: बालू और गिट्टी के संकट को लेकर पिछले पांच महीने से राज्य में मचा बवाल से खत्म हो जायेगा. खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर कमान संभाल ली है. निगम ने लघु खनिजों की फिलहाल बफर स्टॉक से बिक्री शुरू कर दी है. बुधवार की रात से ही विभाग की वेबसाइट पर बालू-गिट्टी के ऑर्डर बुक होना शुरू हो गया है.

करीब 10 दिनों में स्थिति सामान्य होने का अनुमान है. वहीं कालाबाजारी के कारण इनकी बढ़ी कीमतों में अब करीब 70 फीसदी तक कमी आने का आकलन किया जा रहा है. पूरी व्यवस्था की देखरेख के लिए हाईटेक व्यवस्था बनायी गयी है. सरकार ने टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. विभाग ने इस काम के लिए 850 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है.

आम लोगों को आसानी से बालू-गिट्टी उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में खुदरा विक्रेताओं को लाइसेंस दिया गया है. विभाग ने इसकी बिक्री और परिवहन के लिए उचित दरों का निर्धारण किया है. सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही आम लोगों को बालू-गिट्टी मिले, इसकी देखरेख के लिए सभी बालू घाटों और पत्थर खदानों पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है. घाट से बालू लेकर निकलने वाली गाड़ियों की चेकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाये गये हैं.

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार में फिल्म ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने का निर्देश दिया. बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को बिहार विधानसभा तक पहुंच गया. सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिल्म पद्मावती पर बैन लगाने से संबंधित का पत्र सौंपा.

नीतीश कुमार ने फिल्म ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने के लिए स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को कहा कि जब तक विवाद खत्म नहीं हो जाता, बिहार में फिल्म ‘पद्मावती’ का प्रदर्शन नहीं होगा. इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार में फिल्म पर बैन लगाने का निर्देश दे दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जब तक संजय लीला भंसाली और फिल्म से जुड़े लोग विवाद के संबंध में सफाई नहीं देंगे, बिहार में भी फिल्म नहीं चलेगी.

0Shares

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा Z+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, जिसे अब घटाकर Z कैटेगरी कर दिया गया है.

उन्हें दी गयी NSG सुरक्षा भी तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है. गौरतलब है कि Z कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त किसी नेता को NSG की अतिरिक्त सुरक्षा नहीं मिल सकती है.

वही केंद्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मिली Z+ कैटेगरी की सुरक्षा खत्म कर दी है. इसका मतलब यह हुआ कि मांझी को अब किसी भी कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी. Z+ कैटेगरी के तहत जीतन राम मांझी को जो CRPF की सुरक्षा मिली हुई थी वह वापस लेने का आदेश दिया गया है.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा फॉर्म 3 से 9 दिसम्बर तक भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे. फॉर्म 9 दिसम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क के भरे जायेंगे.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 दिसम्बर तक विलम्ब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जायेंगे.

0Shares