गाँधी सेतु के बगल में बना पीपा पुल, 4 दिसम्बर से हो जायेगा चालू

गाँधी सेतु के बगल में बना पीपा पुल, 4 दिसम्बर से हो जायेगा चालू

Patna: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए गायघाट के बगल में बना पीपा पुल सोमवार से खुल जायेगा. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की जांच रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार से पीपा पुल खोलने की अनुमति दे दी है. इससे पहले शनिवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा ने पीपा पुल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण में एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, एसडीओ हाजीपुर रवींद्र कुमार, एएसपी हाजीपुर अजय कुमार, पटना सिटी एएसपी हरि मोहन शुक्ला व यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद भी साथ थे. निरीक्षण के दरम्यान अपर जिला दंडाधिकारी ने वाहनों के परिचालन के लिए सुरक्षा, लाइट तेसरिया दियारा व गायघाट के समीप बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. रात्रि में वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें