Gopalganj: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गोपालगंज जिले से एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गये शख्स का नाम धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त है. वे छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव है. लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट होने के शक में एनआईए की टीम ने उसे गोपालगंज के नगर थाना के जादोपुर चौक के पास से पकड़ा.
भारतीय खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों को गोपालगंज से आतंकी वारदात के कनेक्शन के इनपुट मिले थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आईबी से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनआइए ने धन्नु को पकड़ा और गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम उसे लेकर दिल्ली चली गई. धन्नु सरेया मोहल्ला में अपने मामा के घर रहता था. वो मूल रूप से सारण जिले के नगर थाना के अखौर का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, NIA ने उसकी गिरफ्तारी केस संख्या 20/17 के मामले में की है. जानकारी के मुताबिक धन्नु राजा के संबंध में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को 28 नवंबर को वाराणसी से गिरफ्तार लश्कर एजेंट अब्दुल नईम शेख से जानकारी मिली थी.