Patna: पद्म पुरस्कारों की घोषणा हो गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान (मरणोपरांत) से सम्मानित करने की घोषणा हुई है.  

साथ ही पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा को (मरणोपरांत) पद्मश्री सम्मान, दुलारी देवी को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान, भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य रहे रंगकर्मी रामचंद्र मांझी को पद्मश्री सम्मान और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ दिलीप कुमार सिंह को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की सरकार ने घोषणा की है.

0Shares

Ranchi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत अचानक बेहद खराब हो गई है. वे झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती है.

बताया जा रहा है कि रिम्स में इलाजरत लालू यादव को अचानक सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. उनका दम फुल रहा है. ऐसे में तमाम सीनियर डॉक्टर जांच में जुट गए हैं.

झारखंड के स्वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता भी सूचना मिलने के बाद रांची रिम्स में पहुंचे. वहां उनकी हालत का जायजा लिया.

रिम्स निदेशक ने कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी उनकी तबीयत ठीक है. उनके लंग्स में दिक्कत है. इन्फेक्शन की वजह से परेशानी हो रही थी. अभी लालू प्रसाद यादव ठीक हैं.

चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

0Shares

Patna: आगामी बिहार विधानपरिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.

 

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा DGP को निर्देश के बाद पुलिस महकमा जगा है. मीडिया कर्मियों के DGP से बातचीत के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.

आपको बता दें कि सूबे के DGP मीडिया कर्मियों से बातचीत नही कर रहे थे. जिससे की किसी भी कांड की जानकारी के लिए मीडिया कर्मी उनसे संपर्क नही कर पा रहे थे. जिसको लेकर मीडिया कर्मियों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में बातें लाने के बाद अब DGP का टेलीफोन और मोबाइल नम्बर जारी किया गया है.

0Shares

बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मार्च में 3800 राजस्व कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके लिए तेजी से प्रक्रिया चल रही है. नये कर्मचारी तकनीकी रूप से दक्ष होंगे. ट्रेनिंग के बाद ही उनको हलका की जिम्मेवारी दी जायेगी.

सोमवार को मुजफ्फरपुर के एमआइटी सभागार में भूमि सुधार की प्रमंडलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने यह जानकारी दी. उन्होंने माना कि विभाग में संसाधन की काफी कमी है. मैनपावर के साथ दक्ष कर्मी नहीं हैं. इस वजह से दाखिल-खारिज समेत अन्य भूमि संबंधी काम की गति धीमी है.

ऑनलाइन दाखिल-खारिज के दौरान आवेदन रिजेक्ट कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है. इसमें सुधार के लिए डीएम व एडीएम स्तर के अधिकारी को खुद रिजेक्टेड आवेदन की जांच करने को कहा गया है. बेवजह आवेदन रिजेक्ट करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. सरकारी जमीन व सैरात पर अतिक्रमण के मामले मंत्री ने कहा कि रिविजन सर्वे का काम चल रहा है. यह सरकार की प्राथमिकता में से एक है. जल्द ही मुजफ्फरपुर समेत शेष 18 जिलों में सर्वे का काम शुरू होगा. इसके लिए तैयारी चल रही है.

0Shares

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर बुधवार को बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP को निर्देश दिया है कि वह रूपेश हत्याकांड के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. नीतीश कुमार ने आज डीजीपी एसके सिंघल से बात करके पूरे घटना की जानकारी ली.

बिहार के सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि रूपेश कुमार सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को उस वक्त हमला किया, जब पटना एयरपोर्ट से वो पुनाईचक इलाके में स्थित अपने कुसुम विला अपार्टमेंट पहुंचे थे. SUV चला रहे रूपेश को जरा भी भनक नहीं थी कि हमलावर उनके करीब हैं. वह अपने अपार्टमेंट के गेट पर रुके थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश सिंह पर 6 गोलियां चलाईं, जो उनके सीने में और हाथ में लगीं. गोलीबारी के बाद अपराधी बड़े आराम से हथियार लहराते फरार भी हो गए.

0Shares

Patna: सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है. उक्त बातें राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कही.

उन्होंने सत्ता के लोगों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अब बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे है.


वही दूसरी ओर जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर
पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए. इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM नीतीश कुमार.

0Shares

Patna: बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चूका है. अपराधी कही भी कभी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहें है और पुलिस अनुसंधान करती रह जा रही है.

बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना के शास्त्री नगर थाने क्षेत्र के पुनाइचक के पास इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना उस समय हुई जब रुपेश एअरपोर्ट से अपने घर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें छह गोली मारी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पतालों में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी विनय तिवारी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुटी है.

रुपेश छुट्टी मनाकर कल ही गोवा से लौटे थे. पटना में वो अपनी पत्नी और दो बाच्चों के साथ रहते थे. मूल रूप से सारण जिले के जलालपुर के निवासी थे.

0Shares

Patna:  स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन Covishield की पहली खेप पटना पहुँच गयी है.   मंगलवार को Covishild की 54900 Vial पटना लायी गयी. 

राज्य में 16 जनवरी से लोगों को टीका लगाया जायेगा.  पटना हवाई अड्डा पर पुणे से आए टीका को प्राप्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस एकेडमी परिसर राजगीर में शनिवार को दीक्षांत परेड आयोजित किया गया. इसमे बीपीएससी 56-59 वीं बैच के 119 प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात पास आउट किया गया.

जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध भगवानपुर निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र डॉ सुनील कुमार पांडेय इस दीक्षांत परेड में शामिल हुए. इस गौरवपूर्ण क्षण को देखने के लिए सभी प्रशिक्षु डीएसपी के परिजन को विभाग द्वारा सूचना प्रेषित किया गया था. सुनील पांडेय के मां व पिता जी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने पुत्र की सफलता पर गर्व महसुस किये.

कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल सभी प्रशिक्षु डीएसपी को नई चुनौतियों के लिए तैयार रहने व बेहतर पुलिसिंग की बातों को बताया. दीक्षांत परेड के उपरांत सभी प्रशिक्षु डीएसपी अब अपनी ड्यूटी पर लग राज्य की सेवा में जुट जाएंगे. सुनील पांडेय को उनके परिजनों व मित्रों ने शुभकामना देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें:  सारण के सुनील पांडेय BPSC परीक्षा में हुए सफल, DSP में 20वां रैंक किया हासिल

DSP चुने जाने पर 2 वर्ष पूर्व सुनील पाण्डेय की छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड 10 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.

इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट biharboardonline.com पर 10 जनवरी से अपलोड रहेगा. जिसके आधार पर विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 तथा इस परीक्षा हेतु इंटरनल एसेसमेंट प्रायोगिक परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे.

उल्लेखनीय है कि इंटरनल एसेसमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 20 से 22 जनवरी 2021 तक किया जाएगा तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया जाएगा.

माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ प्राप्त कराएंगे. ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित हो सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई ना हो.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर 0612 2232074, 2232257 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares

• नेशनल फ्लोरेंस नाईटेंगल्स अवॉर्ड से होगी सम्मानित
• अपनी उल्लेखनीय सेवा के बदौलत समाज बनायी अलग पहचान
• जिले के भगवानपुर के खेरवा उपकेंद्र में है पदस्थापित


Siwan: जिले के भगवानपुर प्रखंड के खेरवां उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम रेणजू कुमारी को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। एएनएम रेणजू को नेशनल फ्लोरेंस नाईटेंगल्स अवॉर्ड दिया जायेगा। अपनी 22 वर्ष के सेवा के दौरान रेणजू कुमारी ने अपनी सेवा भाव से कई उल्लेखनीय कार्य संपादित किए हैं। अपनी सरकारी सेवा के दौरान भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर सेवा से पूरे समाज में अपनी अलग पहचान बनायी। देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने को ले कर रेणजू काफी पुलकित है और उन्हें अभी से लोगों की अग्रिम बधाईयां मिलने लगी हैं। एएनएम रेणजू बिहार से एक मात्र एएनएम है जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है।

अवॉर्ड के लिए चयनित होने का मिला पत्र

नेशनल फ्लोरेंस नाईटेंगल्स अवॉर्ड के लिए चयनित होने की सूचना इंडियन नर्सिंग काउंसिलग के द्वारा बिहार स्वास्थ्य सचिव को दी गयी है। यह पत्र एएनएम रेणजु को भी भेजा गया है। जिसमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि एएनएम रेणजू को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। हलांकि यह सम्मान वर्चुअल मोड में दिया जायेगा। सम्मान समारोह कब होगा अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। तिथि निर्धारित की सूचना बाद में दी जायेगी।

मातृ-शिशु देखभाल व सुरक्षित प्रसव में उत्कृष्ट कार्य

एएनएम रेणजु कुमारी एक माह पूर्व तक जिले के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी। यहां पर मुख्य रूप से उसका डयूटी प्रसव कक्ष में था। जिसमें सुरक्षित प्रसव कराने, मातृ-शिशु देखभाल में उत्कृष्ट कार्य से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई। अब तक के सेवा में उन्होंने कई गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को जीवनदान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निवर्हन किया। इस दौरान भी बिना छुट्टी लिये एएनएम रेणजु कुमारी अपना फर्ज निभाती रही है।

हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा मकसद

एएनएम रेणजु कुमारी अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाती है। ईमानदारी व सच्ची लगन से अपने कर्तव्यों को निवर्हन करके समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया है। वह अपने कार्य को लेकर काफी सजग है। हर दिन निर्धारित समय पर आना और हर लोगों से मुस्कुराते हुए बात करना उनकी पहचान है। एएनएम रेणजु कुमारी कहती है “अस्पताल में जब कोई आता है तो एक उम्मीद व विश्वास के साथ आता है। उसके उम्मीदों पर खड़ा उतरा हमारा पहला फर्ज है। अपनी सेवा से मरीजों व उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा उद्देश्य है। ताकि सरकारी सेवा व अस्पताल के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़े और सरकारी संस्थानों में अधिक से अधिक लोग आये। मेरे डयूटी के दौरान जो भी मरीज आते है वे खुश होकर ही जाते है।”

22 वर्षों से कर रही है सेवा
एएनएम रेणजु 1998 से नर्सिंग के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है। 22 वर्ष के कार्यकाल में अपनी मेहनत व लगन से कई उत्कृष्ट कार्य किया। जिसकी सराहना जिला के पदाधिकारी भी करते है। गुणवत्ता के साथ कम लागत में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं। विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालने तथा व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति में इनका विशेष योगदान है।

हमे गर्व है ऐसे कर्मियों पर

सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा और डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने एएनएम रेणजू के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “हमे ऐसे कर्मियों पर गर्व है। जो अपने मेहनत व ईमानदारी से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। एएनएम रेणजू को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। पूरे बिहार में सिर्फ सिवान जिले के एएनएम को चयनित किया गया है। यह पूरे जिलेवासियों का सम्मान है।”

0Shares