पटना: सारण जिले में वज्रपात से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत फुलवरिया गाँव के भाथा नोनिया टोला में शराब के सेवन से कई लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने तथा एक दर्जन से अधिक व्यक्ति के ईलाजरत होने की घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उक्त घटना में प्रथम दृष्टया पाया गया कि दिनांक 03.08.22 की रात्रि में भाथा नोनिया टोला में सामूहिक रूप से पूजा करते हुए एक पर्व मनाकर शराब का सेवन करने के कारण घटित होने की बात प्रकाश में आई है. यह घटना थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदर 10/02 मुन्ना माँझी द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता को परिलक्षित करता है.

पुलिस अधीक्षक ने पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदार 10/02 मुन्ना माँझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं. 

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक- सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को घटना की गहराई से जॉच कर प्रतिवेदन की मांग की है. साथ ही इस कांड के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  अंजनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है, जिसमें 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 24 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ए0 एल0 टी0 एफ0 एवं गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

बेगूसराय: कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रव्यापी राष्ट्रवादी संगठन संस्कार भारती के बैनर तले बेगूसराय में प्रेमचंद की दो कहानियों ”मृत्यु के पीछे” तथा ”अनमोल रतन” का नाट्य मंचन फैक्ट स्पेस में किया गया।

संस्कार भारती के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुंजन के मार्गदर्शन में दो युवा कृष्णा सोनिका एवं भूपेंद्र तिमसीना के निर्देशन में कलाकारों ने अपने भाव तथा सुंदर अभिनय से दर्शकों को कथा की प्रवाह से बांधे रखा। प्रेमचंद की यह दोनों कहानियों ने देशभक्ति एवं सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने का संदेश दिया।

‘दुनिया का सबसे अनमोल रत्न’ प्रेमचंद की पहली कहानी है। यह उस कहानी संग्रह का हिस्सा है, जिसे अंग्रेज सरकार ने बैन कर दिया था। इसमें दिलफरेब दिलफिगार से कहती है कि ”अगर तू मेरा सच्चा प्रेमी है, तो जा दुनिया की सबसे अनमोल चीज लेकर मेरे दरबार में आ।” दिलफरेब दो बार नाकाम हो कर लौटता है, लेकिन तीसरी बार जब आता है तो वह रत्न खोजने में कामयाब हो जाता है, जिसके सामने दुनिया की हर चीज फीकी है।

इस कहानी में प्रेमचंद देशभक्ति को अनमोल रतन बताते है ”वो आखिरी कतरा-ए-खून जो वतन की हिफाजत में गिरे, दुनिया की सब से बेशकीमती शय है।” प्रेमचंद की दो कहानियों पर आधारित यह नाटक की कथा बेहतरीन थी और उसके चरित्र मंच पर ऐसे असर कर रहे थे, जैसे हमसे सवाल किया जा रहा हो। प्रथम कहानी मृत्यु की पीछे की कथा में एक व्यक्ति वकालत छोड़कर जाति सेवा के लिए पत्र निकालता है। लेकिन उसकी पत्नी को इस निर्णय के कारण जो सुखों का त्याग करना पड़ा, उसके लिए हमेशा कोसती रहती थी। जब उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्या हुआ उसकी कहानी थी।

सभी कलाकारों ने अपने भाव-भंगिमा एवं जीवंत अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। अभिनेताओं में कृष्णा सोनिका नाटक के केन्द्र में थी एवं अपनी भूमिका से काफी प्रभावित किया। आलम नूर, भूपेंद्र तिमसिना, अंकित राज, सौरव पॉल ने शानदार काम किया। अन्य अभिनेताओं में रत्नेश कुमार, अभिजीत कुमार, सुशील कुमार का भी अभिनय सराहनीय रहा। प्रकाश परिकल्पना चिन्टू कुमार एवं साउंड परिकल्पना मो. रहमान का था। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रवीण कुमार गुंजन एवं कुमार अभिजीत मुन्ना ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व नाट्य समारोह का शुभारंभ बेगूसराय के निवर्तमान महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह, निवर्तमान उपमहापौर राजीव रंजन, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, फैक्ट रंगमंडल के अध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार एवं भाजपा नेता अजीत भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र का संचालन कुमार अभिजीत मुन्ना ने किया।

0Shares

आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति

पटना: पटना के मुख्य सचिवालय आज संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी है। डीजल अनुदान और बिहार में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। बिहार में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वही सरकार ने डीजल अनुदान की राशि 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला लिया है।

आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महा निरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है। एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने नगर विकास एवं आवास विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, वित्त विभाग, विधि विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, गृह विभाग, कृषि विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगाया है।

नगर विकास एवं आवास विभाग अन्तर्गत 13,63,26,600 / – अनुमानित वार्षिक व्यय पर कुल 135 अभियंताओं के नियमित पदों, जिनकी सेवायें बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लि० (बुडको) के अधीन प्रतिनियुक्ति हेतु सृजित किये जाने वाले समरूप पद के विरूद्ध उपलब्ध करायी जायेगी, को सृजित किये जाने तथा इन 135 पदों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग में पूर्व से सृजित 43 पदों, अर्थात् कुल 178 पदों के समरूप प्रतिनियुक्ति हेतु बिहार शहरी आधारभूत सरंचना निगम लि० (बुडको) में 178 समरूप पदों को सृजित किये जाने को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत मुख्यालय स्तर एवं प्रमंडल स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के 2 एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है जबकि निबंधन अधिनियम, 1908 की धारा 78 के द्वारा अधिसूचित शुल्क तालिका अनुच्छेद-P एवं G में दस्तावेज / अभिलेख के खोज, निरीक्षण एवं प्रमाणित प्रति निर्गत करने हेतु निर्धारित शुल्क के प्रावधान में संशोधन किये जाने से संबंधित अधिसूचना को अधिसूचित करने के संबंध में।

बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे। साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।बुडको में 13 करोड़ 63 लाख 26 हजार की अनुमानित वार्षिक व्यय पर कुल178 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्त संशोधन हेतु बिहार भू संपदा नियमावली 2017 में संशोधन किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल सचिवालय के लिए निम्न वर्गीय लिपिक का एक अधिसंख्य पद सृजन की स्वीकृति दी गई है।टिकारी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी अर्चना को सेवा से बर्खास्त किया गया है। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सा पदाधिकारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अतिथि अनुदेशकों के पारिश्रमिक में 10 परसेंट की वृद्धि की गई है।

भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवा शर्त संशोधन हेतु बिहार भू संपदा नियमावली 2017 में संशोधन किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल सचिवालय के लिए निम्न वर्गीय लिपिक का एक अधिसंख्य पद सृजन की स्वीकृति दी गई है।टिकारी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमारी अर्चना को सेवा से बर्खास्त किया गया है। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सा पदाधिकारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत अतिथि अनुदेशकों के पारिश्रमिक में 10 परसेंट की वृद्धि की गई है।

0Shares

बिहार में 11 नए रजिस्ट्री ऑफिस खोलने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी हे. कैबिनेट की शुक्रवार को हुइ्र बैठक में इसकी सहमति दी गयी. इसके तहत पटना जिले में तीन जगहों पर नये रजिस्ट्री कार्यालय होंगे. इनमें फतुहां, सपतचक और बिहटा में रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होगा. इसके अलावा बक्सर जिले के डुमरांव, बांका के अमरपुर, पश्चिम चंपारण के चनपटिया और लौरिया, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, कटिहार के मनिहारी, वेशालील के पातेपुर और पूर्णिया जिले के बनमनखी में नया अवर निबंधक कार्यालय खोला जायेगा. कैबिनेट की बैठक में इन सभी जगहों पर अवर निबंधक की नियुक्ति की भी सहमति दी गयी है. इसके अलावा जिला अवर निबंधक के दो और अवर निबंधक के नौ अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी गयी है. सरकार के इस फैसले से इन जगहों पर जमीन आदि की रजिस्ट्री के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी.

कैबिनेट की बैठक में सारण जिले में 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग जमा दो आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए पचास करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गयी है. बुडको के कामकाज में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले 178 पदों की मंजूरी दी है. इस पर 13.63 करोड़ रुपये सालाना खर्च किये जायेंगे. इनमें 135 पद नियमित रूप से इंजीनियरों की नियुक्त होने वाले पद शामिल हैं.

0Shares

बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बीच स्थित बछवाड़ा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मियों की लापरवाही से गुरुवार को अमरनाथ एक्सप्रेस रास्ता भटकने से बच गई। जिससे एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। घटना के बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया, रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बछवाड़ा के स्टेशन अधीक्षक को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या-15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही थी। बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद बछवाड़ा जंक्शन के रास्ते समस्तीपुर होकर जाती है। अमरनाथ एक्सप्रेस प्रतिदिन प्लेटफार्म संख्या चार से गुजराती थी, लेकिन गुरुवार को रेल कर्मियों द्वारा उसे प्लेटफार्म संख्या पांच से गुजरा गया जिसके कारण यह ट्रेन समस्तीपुर की ओर जाने के बदले शाहपुर पटोरी रूट होकर हाजीपुर की ओर चल दी।

ट्रेन के आउटर ऑफ सिगनल पार करने पर चालक को एहसास हुआ कि गलत रूट पर आ गए, जिसके बाद चालक ने ट्रेन रोककर बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के कन्ट्रोल रूम से संम्पर्क किया, तब पता चला कि ट्रेन समस्तीपुर के बदले हाजीपुर जा रही है। गंभीर मामले की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने वरीय पदाधिकारी से सम्पर्क कर अमरनाथ एक्सप्रेस को पुनः वापस बछवाड़ा जंक्शन लाया तथा करीब एक घंटा विलंब से उसे सही रूट पर समस्तीपुर की ओर रवाना किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया तथा तमाम संबंधित वरीय अधिकारी बछवाड़ा जंक्शन पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बछवाड़ा कंट्रोल द्वारा निर्धारित रूट के प्लेटफार्म के बदले दूसरी रूट के प्लेटफार्म पर अमरनाथ एक्सप्रेस को लेने के कारण यह घटना हुई है। मामले की जांच चल रही है, स्टेशन अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

(प्रतीकात्मक चित्र) 

0Shares

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के नये चेयरमैन अतुल प्रसाद होगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार 5 अगस्त 2022 के प्रभाव से अतुल प्रसाद बीपीएससी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त किये गये है। अतुल प्रसाद आर के महाजन का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है।

अतुल प्रसाद 1987 बैच के हैं आईएएस अधिकारी है। वह बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारियों में एक हैं। अतुल प्रसाद ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है और वह मौजूदा समय में विकास आयुक्त के अहम पद पर हैं।

वह बिहार सरकार में कई विभागों के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने कई प्रकार के सुधार की दिशा में अहम योगदान निभाया जो चर्चा में भी रहा है। अब उसी अनुरूप बीपीएससी की अहम जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है। उन्हें बीपीएससी की धूमिल होती प्रतिष्ठा को बढ़ाने की चुनौती है।

0Shares

पटना: नेपाल में लगातार हो रही वर्षा के कारण बिहार की नदियां उफान पर हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। हल्की आंधी के साथ बिजली के चमकने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पूरे बिहार में दो प्रकार के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। पहला मूसलाधार बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल के गरजने वाले जिले। इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज हैं। दूसरा मध्यम दर्जे की बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने वाले जिले। इसमें पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत बिहार के 34 जिले हैं। पूरे बिहार में मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में 3 बजे से 4 बजे और रात को 9 बजे के बाद रात भर बारिश होने की संभावना है।

पिछले दो दिनों से बिहार के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश तो कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कोसी, गंडक और बागमती नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं। पटना में भी गंगा का जल-स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट पर है।

कोसी नदी पानी सुपौल और सहरसा के निचले इलाकों में घुसा ा
कोसी नदी में जल-स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसलिए सुपौल के वीरपुर बराज के 56 में से 35 फाटक खोल दिये गये हैं। बराज से 2 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। तटबंध पर पानी का भारी दबाव है। इससे सुपौल और सहरसा के निचले इलाकों में घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सुपौल के किशनपुर प्रखंड में दुबियाही मौजहा मुख्य सड़क टूट गई है। निर्मली प्रखंड में 200 एकड़ क्षेत्र में धान की फसल डूब गई है। सुपौल में पश्चिमी कोसी तटबंध के रिटायर बांध का स्पर ध्वस्त हो गया है।

कटिहार के कई गांव में महानंदा नदी का पानी घुसा
सीमांचल इलाके में महानंदा नदी भी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कटिहार के आजमनगर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में महानंदा का पानी घुस गया है। कनकई और परमान नदियों के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है।

वाल्मीकिनगर के गंडक बराज से छोड़ा गया पानी, गाेपालगंज के कई गांव डूबे
गंडक नदी में पानी के भारी दबाव से बाल्मीकिनगर बराज पर मंडराते खतरा को देखते हुए उसके सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं। बाल्मीकिनगर बराज से लगाातर तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। देर रात यह 3.17 लाख क्यूसेक हो गया था। इससे गाेपालगंज में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सदर व मांझा प्रखंडों के कई गांव डूब गए हैं। दोनों प्रखंडों के कई गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। पतराहा छरकी, मसान थाना छरकी व ग्रामीण तटबंध पर नदी का भारी दबाव है। बाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में भी गंडक का पानी घुसने के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। पश्चिम चंपारण के गौनाहा में कटहा नदी पर बना पुल दो भागों में बंट जाने से दो गांवों का संपर्क कट गया है।

पटना, भागलपुर और मुंगेर में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी
पटना के गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। सोन और पुनपुन नदियां भी उफान पर हैं।गंगा नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है। भागलपुर के कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से महज 31 सेंटीमीटर नीचे है। मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 2.83 मीटर नीचे है। तेज कटाव के कारण तीन दर्जन से ज्यादा गांव खतरे में हैं। हालांकि, जल संसाधन विभाग अलर्ट है।

0Shares

बेगूसराय: नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार कराने के मामले में बेगूसराय पोक्सो न्यायालय ने दो महिला सहित चार आरोपियों को दस-दस साल के सश्रम कारावास एवं 50-50 का जुर्माना किया है।

जिला पोक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह ने पॉक्सो वाद संख्या 35/2020 की सुनवाई पूरी करते हुए 31 जुलाई को सभी को दोषी करार दिया था। जिसके बाद आज इस मामले के आरोपी नगर थाना के कपस्या चौक निवासी अनीता देव एवं रानी देवी को पोक्सो एक्ट की धारा-चार में दोषी पाकर दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई एवं 50-50 हजार जुर्माना किया।

इसके साथ ही दोनों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा-तीन में एक साल जेल एवं एक हजार जुर्माना, धारा-चार मे एक साल जेल एवं एक हजार जुर्माना, धारा-छह में तीन साल जेल एवं एक हजार जुर्माना एवं धारा-छह में सात साल जेल एवं दस हजार जुर्माना की सजा सुनाई है।

जबकि, नगर थाना द्वारा छापेमारी के दौरान देह व्यापार के लिए लाई गई नाबालिग लड़की के साथ जबरन संबंध बनाने वाले चार ग्राहकों अमरजीत कुमार, गौरव कुमार, हिमांशु कुमार एवं सुमित कुमार को पोक्सो एक्ट की धारा-चार में दोषी पाकर दस साल सश्रम कारावास एवं पचास हजार का जुर्माना किया गया है। अभियोजन की ओर से स्पेशल पीपी कुमारी मनीषा ने 11 गवाहों की गवाही कराई, जिसमें सभी ने घटना का समर्थन किया।

इन लोगों पर आरोप था कि देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची नगर थाना की पुलिस ने कपस्या चौक के समीप स्थित देह व्यापार का धंधा करने वाली दो महिलाओं के घर से नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया था। मौके पर से ग्राहक बताए गए चार युवक भी पकड़े गए थे, जिसके बाद करीब दो वर्षो के अंदर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय ने कड़ी सजा सुनाकर ”न्याय सबके लिए” की अवधारणा को और मजबूती दिया है।

0Shares

पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोर्ट से राजद प्रमुख को बड़ी राहत मिली है। उनका सिंगापुर में इलाज का रास्ता साफ हो गया है। लालू यादव के पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति मिल गयी है। इसके बाद अब वे जल्द ही इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।

चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई के पटना सिविल कोर्ट स्थित विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को अपने पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है। लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की परमिशन मांगी थी, ताकि वे सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सके। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर लालू प्रसाद के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने इसकी अनुमति मांगी थी, क्योंकि पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गयी थी।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले का एक मामला पटना के विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें लालू प्रसाद भी आरोपित हैं। लालू प्रसाद यादव को भी आरोपित करार किया गया है। इस मामले को लेकर 10 अगस्त को अगली सुनवाई होने वाली है।

 

फाइल फोटो 

0Shares

पटना: बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14 पटना के डीएसपी रंजीत कुमार को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार उनका निलंबन 12 जुलाई से प्रभावी होगा। निलंबन के दौरान रंजीत कुमार रजक को बिहार सरकार के नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

आर्थिक अपराध की विशेष टीम ने रंजीत रजक को बीपीएससी पेपर लीक कांड में पिछले महीने 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था। वे अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है। डीएसपी रंजीत कुमार पर एसएससी से ओएमआर शीट निकलवाने के आरोप है। इस मामले में 23/2012 मामला दर्ज किया गया था। 2014 में चार्जशीट दाखिल हुआ था। जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया था कि रंजीत के गिरोह के सदस्य स्ट्रांग रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रखते थे। 19 अक्टूबर, 2012 को छापेमारी हुई थी और एसटीएफ ने रंजीत के यहां से ओएमआर शीट बरामद किया था। इस मामले में अभी कई को गिरफ्तार किया जा चुका है।

0Shares

पटना:  बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए जदयू लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में जदयू ने बिहार के चार जिलों में नये जिला अध्यक्षों का चयन किया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की ओर आज जारी किये गये आदेश के अनुसार बक्सर, कैमूर, अरवल और पूर्वी चंपारण जिले में जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं।

जेडीयू के चार नए जिला अध्यक्षों में मंजू देवी को पूर्वी चंपारण, अशोक सिंह को बक्सर, डॉ.प्रमोद कुमार सिंह को कैमूर जबकि रामकिशोर शर्मा को अरवल का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

0Shares