Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 8.82 लाख रुपए की लूट लिए और फरार हो गए.

लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल कर्मी को ईलाज के लिए बनियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार लूट के बाद भागते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची और जांच में जुट गई है. एसपी समेत आलाधिकारी जांच में जुटे है.

सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है.

0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में मारपीट करने के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस पर खाकी मठिया गांव में मंगलवार की रात को हमला कर दिया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के साथ वरीय पुलिस अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं.

बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया में कुछ लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस जांच करने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को घेर लिया और मारपीट करने लगे. जिसमे दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पुलिस के जवानों में बनियापुर थाना के होमगार्ड कृष्णा सिंह और SAP जवान राम अवतार दुबे है. दोनों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

Read Also: 29 जुलाई तक त्रुटि निराकरण कर जमा करे सर्वे प्रपत्र: निशांत फ़ातिमा

इस घटना की सूचना बनियापुर थाने की पुलिस ने जिले के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद जलालपुर, सहाजितपुर, गौरा समेत अन्य थाने की पुलिस तथा डीएसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे.

इधर घायलों के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिसमें एक सैप के जवान और दूसरा होम गार्ड के जवान है. उन्होंने कहा कि हमलावर पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद फरार हो गया है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read Also: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तिथि बढ़ी

0Shares

Chhapra: बनियापुर थानाक्षेत्र में चोरी के आरोप में पीट पीटकर मारे गए 3 लोगों के परिजनों से रविवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पैगम्बरपुर पहुंच मुलाकात की.

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की. वही उन्होंने तीन महीनों में आरोपियो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की.

उन्होंने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था में फेल होने का आरोप लगाया.

0Shares

छपरा/बनियापुर : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.

छपरा सदर अस्पताल तीनों व्यक्ति का शव लाया गया. परिजनो ने हंगामा किया. पुलिस से उलझने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये लाठी भी चलाई.

मृतक नौशाद आलम, राजू नट और विदेश नट तीनों बनियापुर थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के निवासी थे. घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस और डीएसपी अजय कुमार मामले की जांच में जुट गए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना का कारण अभियुक्त पक्ष की एक महिला द्वारा द्वारा तीनों को मवेशी ( भैंस ) चोरी करते हुए देख लेने पर हल्ला किया गया. जिस पर घर और आसपास के लोग एकत्रित हो कर मारपिट कर दिए. जिसमें दो की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मार पिट कर हत्या मामले में परिजन के बयान के आधार पर 8 नामित और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुल 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की छानबीन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही सात निश्चय योजना-हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली, मनरेगा, शौचालय निर्माण की गुणवत्ता एवं भुगतान की स्थिति की जाँच हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिला स्तरीय जाँच टीम का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: शहर के बस स्टैण्ड के पास 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

इस टीम के द्वारा बुधवार दिनांक 26 जून 2019 को बनियापुर प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में पूर्ण हो चुकी एवं चल रही योजनाओं की भौतिक रुप से स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया गया है.

अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा जाँच दल का नेतृत्व किया जाएगा और इनके द्वारा दो-दो पंचायतांे की जाँच की जाएगी. इन अधिकारियों के सहयोग हेतु प्रत्येक टीम में कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसे भी पढ़ें: आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय: अशोक सिंह

जिलाधिकारी के द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण के जिला समन्वयक, जेडएसबीपी तथा तकनीकी सहायकों को निदेश दिया गया है कि वे सभी बनियापुर प्रखंड मुख्यालय में ससमय उपस्थित होकर संबंधित अभिलेखों एवं कागजातों का सम्यक जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के हरपुर मिश्रटोला में बुधवार को दिनदहाड़े भूमि विवाद में 45 वर्षीय जयप्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों से घिरता देख एक आरोपित कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने अपनी सुरक्षा को लेकर थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन गांव वाले थाना पहुंच हंगामा करने लगे. वे काफी आक्रोशित थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि जयप्रकाश मिश्रा ने पूर्व में पड़ोसी कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव की जमीन बैनामा कराया था. लेकिन उस जमीन पर आगे पीछे की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था. पूर्व में भी आरोपित पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब से विवाद बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को जयप्रकाश मिश्रा कहीं जाने के लिए घर से जैसे ही निकला कि सौ कदम की दूरी पर करीब तीन बजे दिन में कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने अपने आठ साथियों के साथ उसे घेर लिया. सीने में गोली मार दी. जयप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गोली की आवाज पर गांव वाले एकजुट हो गए. सभी बदमाशों को घेरना चाहा लेकिन बदमाश अपनी दो बाइक छोड़ कर फरार हो गए. गांव का एक आरोपित युवक कृष्ण बिहारी वहां से दौड़ते हुए थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. थाना पहुंच लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सहाजितपुर, जलालपुर, जनता बाजार पुलिस के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके है. हंगामा अभी जारी है. एसपी को बुलाने की मांग पर लोग अड़े हुए हैं.

0Shares

Baniyapur: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर खैरा गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में बुरी तरह घायल एक भाई की मौत हो गयी.मृतक का नाम संजय सहनी है. उसकी उम्र 30 वर्ष है.

परिजनों ने बताया कि दोनों शराब पीकर नशे में थे. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया.घटना में संजय बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग संजय को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची बनियापुर पुलिस ने संजय के भाई को पकड़ लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: मोदी आज सर्वत्र है, जहाँ पार्टी वर्कर नही वहां मोदी पहुँच गए. जदयू और भाजपा के गठबन्धन के पक्ष में माहौल है यहाँ मोदी ही प्रत्याशी है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बनियापुर के लौआ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

सभा को संबोधित करते हुए नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के डिजटल इंडिया से पूरा देश प्रभावित है. समर्थक बूथ तक पहुँच जाय यह तैयारी करनी है. पहला प्रयास यह हो कि मतदाता सुबह में निकले, मतदान बड़ा पवित्र अवसर है. लोकतंत्र में मतदान का अवसर बड़े भाग्य से मिला है. हर जाति के लोग मोदी के साथ है. देश के अधिकांश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है लेकिन यह सरकार बेदाग है.

इसे भी पढ़े: छपरा विधायक के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने दिया पद से इस्तीफा

इसे भी पढ़े: लू और गर्मी के मद्देनजर सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ग 5 तक की पढाई स्थगित

दूरियां हुई कम, एक मंच पर आये ई० सच्चिदानंद राय और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल  

सभा की अध्यक्षता एमएलसी ई० सच्चिदानंद राय ने की. सभा में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित थे. एक मंच पर उपस्थित होने से पिछले कुछ दिनों से दोनों नेताओं के बीच खींचतान की ख़बरों पर भी विराम लग गया. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और साथ मिलकर पार्टी के कार्यों को आगे ले जाने की बातें कही.   

सभा को जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, ब्रजेश रमन, गुड्डू चौधरी, रमेश श्रीवास्तव ने संबोधित किया. मंच संचालन बशिष्ट कुमार ने किया.

इसे भी पढ़े: छपरा के श्यामचौक के पास ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, घंटों परिचालन रहा बाधित 


0Shares

Chhapra: शनिवार को सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गांव के गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक 22 वर्षीय राजू राय मेढुका गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्तों के बीच कट्टा रखने को लेकर विवाद हो गया इसी बीच गोली चल गयी और मृतक राजू राय को जा लगी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. आनन फानन में उसे रेफर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस संबंध में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि कट्टा रखने को लेकर दो दोस्तों में खींचतान हुई थी. इसी दौरान गोली चल गई और एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को रद्द कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: भाजपा के विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने पार्टी से बगावत करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. सच्चिदानंद राय ने प्रेसवार्ता कर इस बात पर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दी. लगे हाथों उन्होंने 22 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा कर दी.

श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में टिकट के बंटवारे में ब्रम्हर्षि समाज के साथ अन्याय हुआ है. टिकट के बटवारे में जदयू के इशारे पर भेदभाव किया गया है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास अपने स्तर से किया पर पार्टी ने अयोग्य व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र की जनता के साथ सही नही किया है. क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए समय समय पर कैम्प लगा कर उनतक स्वास्थ्य सेवा भी पहुंचाई गई.

उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे में जातीय समीकरण पर ध्यान नही दिया गया है. पार्टी के द्वारा दो जातियों के बीच संघर्ष कराने की साजिश रची गयी है. उन्होंने महराजगंज की जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.

 

उन्होंने कहा कि जब जरूरत पड़ी राष्ट्रहित, सवर्णों के हितों के लिए आवाज़ उठता आया हूँ. जनता के मुद्दों पर हर बार लड़ा हूँ. सबका साथ सबका विकास ही सोच के साथ कार्य किया है.

विधान परिषद की सदस्यता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय ले सकती है वह स्वतंत्र है.

0Shares

Chhapra: छपरा-बनियापुर के मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रिक ट्रक ने मगाइडीह में एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मगइडीह निवासी मुन्ना राय का 24 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार बताया जाता हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगाइडीह निवासी मुन्ना राय का पुत्र छपरा से पढ़ाई करके वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. घंटों सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल हैं.

0Shares

Chhapra: हौसले से दिव्यांगता को मात देकर अपने पैरों से अपनी किस्मत लिखकर उसे नई उड़ान दी. सारण की बेटी अंकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे सभी उसकी सराहना कर रहे है.

जिले के बनियापुर प्रखण्ड के हरपुर बाजार निवासी अशोक प्रसाद गुप्ता की पुत्री व उमा देवी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की इस प्रतिभावान छात्रा ने इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान पाया है.

खास बात यह है कि अंकिता दिव्यांग है और वह अपने दोनों हाथों के पोलियोग्रस्त होने के कारण उनसे काम नहीं कर सकती. इस शारीरिक अक्षमता के बावजूद अंकिता ने हिम्मत नहीं हारा और इंटर की परीक्षा जमीन पर बैठकर पैरों से लिखकर दिया. यही नहीं उसने परीक्षा में प्रथम स्थान भी हासिल कर लिया है.

 

अंकिता की इस सफलता के बाद उसे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. परीक्षा केंद्र पर वीक्षक रहे शिक्षकों को भी उसकी सफलता से ख़ुशी हुई है. 

अंकिता ने अपने मजबूत इरादों के बल पर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत किया है. खासकर लड़कियों के लिए एक शानदार मिशाल कायम किया है. दिव्यांगता को मात देने वाली सारण की बेटी को छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम भी सलाम करती है और उज्जवल भविष्य की कामना करती है.

0Shares