Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 11 नवम्बर से हो रही है. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा शुक्रवार की शाम अमनौर के प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत पूजा समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

0Shares

Amnour: अमनौर थानाक्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी के हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अमनौर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. पुलिस ने कांड के मास्टर माइंड पप्पू सिंह के घर छापेमारी की और पिस्टल और गोलियां बरामद की पर वह फरार हो गया. वही इस कांड को अंजाम देने वाले शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य शूटर जितेंद्र सिंह है. वही उसके निशानदेही पर उसके सहयोगी भगवान बाजार थानाक्षेत्र के रतनपुरा निवासी गोलू पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है. जो घटना को अंजाम देने छपरा से पहुंचा था. इन दोनों ने रेकी कर घटना को दिया अंजाम. जबकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

बात दें कि विगत 26 सितंबर 2018 को अमनौर बस स्टैंड के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे पप्पू कुमार स्वर्णकार (25) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे.

0Shares

अमनौर: बस स्टैंड स्थित के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति को बुधवार की अहले सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

मृतक अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार बताया जाता है.आसपास के लोगो द्वारा आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार की सुबह बस स्टैंड के समीप चाय दुकान पर अमनौर बाजार निवासी शंभु साह का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार स्वर्णकार चाय पी रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उक्त पप्पू को गोली मार और फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा पप्पू को इलाज के लिए अमनौर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या से गुस्साए लोगों ने शव को एसएच 73 अमनौर चौक पर रख कर जाम कर दिया है. वही इस घटना के विरोध में सभी दुकाने भी बंद है. लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

0Shares

Chhapra: शहर से लेकर देहात तक आम लोगों तक डाक पहुंचाने वाला डाकिया अब केवल डाक ही नही बल्कि बैंक भी द्वार तक पहुंचाएगा. आम लोगों को पोस्ट ऑफिस के बड़े नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के देशव्यापी लांचिंग हुई.

शहर के एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की। इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी.

वही सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृतसंकल्पित है. पोस्ट आफिस पेमेंट्स बैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का परिणाम है.

 

आपको बता दें कि पूरे देश में 650 शाखा और 3250 एक्सेस पॉन्ट्स पर आईपीपी बैंक की शुभारम्भ हुई है. इस योजना के माध्यम से छोटे व्यापारियों को पैसा कही से भेजना मंगाना सहज होगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक तक नही जाना होगा. डाकिया अब डाक के साथ साथ बैंक भी हर किसी के द्वार तक लेकर आएगा. इसके माध्यम से लेस कैश या कैश लेस ट्रांसेक्शन होंगे. देश भर के 1 लाख 30 हज़ार पोस्ट ऑफिस के नेटवर्क के माध्यम से इसे संचालित किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को छपरा सिविल कोर्ट परिसर से 50 हज़ार के इनामी फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के पट्टी पचरौड़ गांव निवासी कुख्यात फरार अपराधी हीरा राम को गिरफ्तार किया है. लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस ने अपराधी को हथियार के साथ उसके घर से रविवार तड़के गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक स्वचालित पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस बरामद किए है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हीरा राम 2016 में कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था. पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर जिल्व के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तार के लिए 50 हज़ार का इनाम पुलिस ने रखा था. पुलिस कप्तान ने कहा कि इसके गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का वातावरण व्याप्त होगा और आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

बता दें कि पुलिस को वर्षों से हीरा की तलाश थी. पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधी के गिरफ्तारी से आमजन व पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस गिरफ्तारी में पानापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, मशरख थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, अमनौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक और तरैया थानाध्यक्ष दयानंद ओझा शामिल थे.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार के अहले सुबह जी आर पी पुलिस ने आठ बोतल शराब के साथ एक सेना के जवान को पूर्वांचल एक्सप्रेस से धर दबोचा. जवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां गांव निवाशी सच्चिदानंद चौबे बताया जाता है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी सुमन श्रीवास्तव ने बताया कि जवान मणीपुर में सेना में हवलदार के पद पर पदस्थापित है. छुट्टी में अपने घर आने के दौरान उसने ट्रेन में नशे में धुत होकर यात्रियों से हंगामा शुरू कर दिया. जिसका विरोध कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद तत्काल करवाई करते हुए उसके समान की जांच के क्रम में उसके बैग से आठ बोतल शराब मिला। जिसके बाद जवान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

0Shares

Amanaur: दहेज़ को लेकर बहन की हत्या करने के आरोप में भाई ने बहन के ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

दर्ज प्राथमिकी में सिवान के भगवानपुर हाट थाना के मोरा खास निवासी कुबेर साह का आरोप है कि मेरी बहन मंजू देवी की शादी धूम धाम से हिन्दू रीति रिवाज के साथ पांच वर्ष पूर्व हुस्सेपुर के राय स्वरूप साह के पुत्र रमेश साह के साथ हुई थी.

शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज में एक लाख पच्चास हजार रुपया व एक आपाची गाड़ी की मांग करने लगे. गरीब होने के कारण इसको पूरा नही कर सका, जिसको लेकर शादी के बाद से प्रतारित करते हुए मारपीट की जा रही थी.

30 अक्टूबर को मेरी बहन को हत्या कर दिया गया. साक्ष्य छुपाने को लेकर शव गायब कर दिया गया और खबर भी नही की गई.

दर्ज प्राथमिकी में रमेश साह, अम्बिका साह, राजेश साह, योगेन्द्र साह, समेत, पति, ससुर, सास, देवर भतीजा समेत आठ लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.मामले की जाँच की जा रही है.

0Shares

Amanaur: पूरक पोषण के अंतर्गत प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए MDM योजना तहत सरकारी स्कूल के बच्चे को शुक्रवार से मध्याह्न भोजन के साथ साथ अलग से अंडा वितरण किया गया.

अण्डा वितरण के पहले दिन ही गुरुजी की पॉकेट ढीली होती दिख रही है.वही कई विद्यालयों में कागज़ों पर छात्रों के बीच अंडे को बाटकर इसकी शुरुआत कर दी गयी.

हालांकि जहाँ के छात्रों को अंडा मिला वह काफी खुश थे.

मालूम हो की सरकार की घोषणा के तुरंत बाद से ही बाजार में अंडे का भाव बढ़ गया. जहाँ सरकार की ओर से शिक्षको को एक अंडे का पांच रुपए मिलता है. जबकि बाजार में कीमत छः से सात रुपया हो गया है. जबकि एक पट्टी लेने पर ग्यारह सौ से बारह सौ लग रहे है. जहाँ एक अंडे का कीमत पांच रुपया 30 पैसा लगभग हो रहा है.

कई शिक्षको का कहना है कि विद्यालय में नामांकित बच्चो के साथ साथ दर्जनों छोटे बच्चे आते है. उन्हें भी ग्रामीणों के डर से देना पर रहा है. शिक्षक सोच में पड़े है कि आखिर इसकी भरपाई कहा करेंगे.

प्रखंड के मध्य विद्यालय खोड़ी पाकर गोबिंद, प्राथमिक स्कूल अमनौर अगुआंन, प्राथमिक स्कूल ढोरलाही कैथल, प्राथमिक स्कूल अमनौर अगुआंन ब्राह्मण टोली समेत दर्जनों स्कूलों में अंडे का वितरण किया गया.कई बच्चे खाना खाने के बाद अंडा घर ले जाते देखे गए.

इस योजना से स्कूल में बच्चों की अधिक उपस्थिति देखी गई.

0Shares

Amnaur: आज के समय अंग्रेजी व् कंप्यूटर के बगैर शिक्षा अधूरा है, कौशल एक कला है किसी कला में दक्ष होने से व्यक्ति स्वयं रोजगार पैदा कर सकता है. उक्त बातें पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कंप्यूटर ट्रेनिग सेंट का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि अपने छमता का थोड़ा सा भी प्रयोग किसी एकल क्षेत्र में करने से खुद सफल हो जाते है. ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के कंप्यूटर ट्रेनिग सेंटर मिल के पत्थर साबित होगा. विशिष्ट अतिथि पूर्व अमनौर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि युग बदल रहा है, कंप्यूटर का ज्ञान होना छात्रों के लिए अतिआवश्यक है. इसके पूर्व मुख्यातिथियों के द्वारा फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. सेंटर के निदेशक आनंद सिंह ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र व् फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इन्होंने बताया कि सेंटर पर कंप्यूटर सम्बंधित सभी प्रकार के ट्रेनिग निःशुल्क दी जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सतेंद्र राम, विजय विद्यार्थी, सतेंद्र सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा, हरेश सिंह, जनक तिवारी, नवींन पूरी, महेश प्रसाद गुप्ता, रितेश कुमार शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह व् मंच संचालन पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार शर्मा ने किया.

0Shares

Amnour: राज्य सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इससे जुड़ने वाले लोगो को मजदूरों के समतुल्य अधिक पैसा व रोजगार मिलेगा. उक्त बातें पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने सकुन्तला कॉम्प्लेक्स सोन्हो में बिहार कौशल विकास मिशन केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही.

मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी नही मिल सकती. इसलिए हाथो में हुनर कौशल होना चाहिए. जिससे कुछ अपने लिए भी व समाज के लिए भी कुछ कर सकते है. प्रशिक्षण के बाद ही नौकरी मिलने की अधिक सम्भावना होती है.

संस्था के निदेशक गुड्डू कुमार कुशवाहा ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया. इन्होंने बताया कि यहा बिहार स्टेट सर्टिफिकेट इन कॉम्निकेशन स्किल, इनफार्मेशन टेक्नलॉजी, सॉफ्ट स्किल का कौशल प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया, मंच संचालन पप्पू सिंह ने किया

0Shares

Amnaur: स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण स्थित गोसी अमनौर गाँव में मंगलवार की देर रात्रि आपसी विवाद को लेकर  दो पक्षो के बीच मारपीट हुई.

मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए.सभी घायलों का उपचार स्थानीय पी एच सी में किया गया.

घायलों मे कई लोगो की स्थिती गंभीर बताई जा रही है. जिसको छपरा सदर व पटना रेफर कर दिया गया.

घायलो में एक पक्ष से सुरेश कुमार सिंह, हेमचंद्र सिंह, उमेशचन्द्र सिंह, जय प्रकाश कुमार, मंटू कुमार सिंह, उषा देवी शामिल है.

जबकि दूसरे पक्ष से महेश कुमार सिंह व सुबोध कुमार सिंह शामिल है.

महेश सिंह व सुबोध सिंह को डॉ ने छपरा सदर रेफर कर दिया जबकि सुरेश सिंह व हेमचंद्र सिंह की स्थिती दयनीय होने के कारण इनको पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया.

जहाँ इलाज के दौरान 60 वर्षीय राजदेव सिंह के पुत्र सुरेश कुमार सिंह की मौत हो गई.जबकि हेमचंद्र सिंह की हलात नाजुक बताई जाती है.

मृतक छः माह पूर्व गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड से अवकाश प्राप्त अपने घर आये थे.वे घर पर रहकर खेती का कार्य करते थे.

इस मामले में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी दूसरे के माध्यम से प्राप्त हुई है.पुलिस तहकीकात कर रही है.

घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई ग्रामीण इसमें कुछ कहने से इन्कार कर रहे है.

0Shares