अमनौर के स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

अमनौर के स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

Amnour: अमनौर थानाक्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी के हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अमनौर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. पुलिस ने कांड के मास्टर माइंड पप्पू सिंह के घर छापेमारी की और पिस्टल और गोलियां बरामद की पर वह फरार हो गया. वही इस कांड को अंजाम देने वाले शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य शूटर जितेंद्र सिंह है. वही उसके निशानदेही पर उसके सहयोगी भगवान बाजार थानाक्षेत्र के रतनपुरा निवासी गोलू पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है. जो घटना को अंजाम देने छपरा से पहुंचा था. इन दोनों ने रेकी कर घटना को दिया अंजाम. जबकि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

बात दें कि विगत 26 सितंबर 2018 को अमनौर बस स्टैंड के समीप एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे पप्पू कुमार स्वर्णकार (25) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें