पटना: देश में 500 और 1000 रूपये के नोट बंद हुए 20 दिन हो गए है. नोट बंदी से आम जनता को होने वाली परेशानी भी अब ना के बराबर हो गयी है. लोगो ने लाइन में लग कर नोट को बदला भी और अपने खातों से निकाला भी. कड़ी धूप में घंटो खड़े रहे लेकिन इस नोट बंदी के फ़ैसले का भरपूर स्वागत किया.
जनता ने तो इस निर्णय का स्वागत किया लेकिन राजनीतिक पार्टियां शुरू से ही इसके विरोध में है. संसद के बाद अब सड़क पर विपक्षी पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ सरकार को घेरने के फ़िराक में है.
सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर 28 नवम्बर को देश में बंद का आह्वान किया है. लेकिन इस बंदी को लेकर जहां सोशल मीडिया पर एक शीत युद्ध छिड़ गया है. एक पक्ष जहाँ इस बंद का समर्थन कर रहा है तो एक पक्ष इसे नकारते हुए दुकानों को खुला रखने का आह्वान कर रहा है.
अब तो खुले तौर पर दुकादारो ने इस बंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिससे राजनीतिक पार्टियों के होश उड़ गए है. दुकानदारो ने सीधे तौर पर पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए “काला धन तुम्हारा डूबा, धंधा हम बंद क्यों करें. 28 नवम्बर को 2 घंटे अधिक दुकानें खोलने का बात कह रहे है”
बहरहाल यह तो अब 28 को ही पता चलता है कि बंद रहेगा या 2 घंटे अधिक दुकाने खुलेगी. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग खूब शेयर भी कर रहे है.
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा