गोरखपुर/छपरा: कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला रेल खण्ड पर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण इस खण्ड से गुजरने वाली अनेक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण किया गया है.
मार्ग परिवर्तन
– 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैन्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है ।
– 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है ।
– 27 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान कर चुकी 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी।
– 27 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान कर चुकी 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर चन्दौसी-बरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है।
– 27 दिसम्बर,2016 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर चुकी 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला के स्थान पर लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-कासगंज के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर अम्बाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।
– 27 दिसम्बर,2016 को कटिहार से प्रस्थान कर चुकी 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल-दिल्ली के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
– 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैण्ट के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है।
निरस्तीकरण
– 28 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी ।
– 28 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।
– 28 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
आंशिक निरस्तीकरण
– 28 दिसम्बर,2016 को आगरा कैण्ट से प्रस्थान करने वाली 12180 आगरा कैण्ट-लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला में समाप्त कर दी जायेगी। यह गाड़ी टुण्डला-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
– 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12179 लखनऊ-आगरा कैण्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला से ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी लखनऊ-टुण्डला के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 मुरादाबाद से प्रस्थान करने वाली 55309 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी । यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को रामनगर से प्रस्थान करने वाली 55310 सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी । यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को काषीपुर से प्रस्थान करने वाली 55312 काषीपुर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी । यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी ।
– 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को मुरादाबाद से छूटने वाली 55323 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी। यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के बीच निरस्त रहेगी ।
जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी