मुख्यमंत्री ने जम्मू के कटरा में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख, बिहार पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री ने जम्मू के कटरा में हुए सड़क हादसे पर जताया दुख, बिहार पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान

पटना, 30 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे, झज्जर कोटली के पास बस के खाई में गिरने से हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही इस दुर्घटना में बिहार के मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। नीतीश ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि कश्मीर सरकार जम्मू आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जम्मू-कश्मीर बस हादसा, बिहार पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अमृतसर से कटरा (जम्मू ) जा रही बस UP-81CT 3537 के जम्मू जिले के झज्जर ब्रिज के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दुर्घटना में कतिपय व्यक्तियों की मृत्यु एवं 55 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
सभी जख्मियों का समुचित चिकित्सा Govt. Medical College & Hospital, Jammu में करायी जा रही है। बिहार पुलिस, लगातार जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सम्पर्क में है किसी भी तरह की सूचना/सहायता के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० 0612-2294319 एवं जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के दूरभाष सं० 0191- 2542000/2542001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें