नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का आज अचानक निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आज ही एम्स में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट होने पर उन्हें दोपहर डेढ़ बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। आज अपने आवास पर ध्वजारोहण के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
सुलभ ने लगभग 13 लाख घरेलू शौचालय और 5.4 करोड़ सरकारी शौचालयों का निर्माण किया है। शौचालयों के निर्माण के अलावा, संगठन ने मानव अपशिष्ट की मैन्युअल सफाई को हतोत्साहित करने के लिए एक आंदोलन भी चलाया है।