नई दिल्ली: सियाचिन में बुधवार को आए बर्फीले तूफान में लापता हुए सभी 10 भारतीय जवान शहीद हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम ट्विटर पर सभी 10 जवानों के शहीद होने की जानकारी दी.
जवानों को बचाने के लिए पिछले 40 घंटे से सियाचिन में युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाया जा रहा था. समय बीतने के साथ-साथ जवानों के जिंदा होने की उम्मीद भी दम तोड़ती जा रही थी.
Demise of soldiers in Siachen is very tragic. I salute the brave soldiers who gave their lives to the nation. Condolences to their families.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2016
गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए उनकी शहादत की खबर दी. पीएम ने जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सियाचिन में हुआ हादसा बहुत दुखद है.
Deeply pained to know about the demise of our soldiers in Siachen. My heartfelt condolences to the bereaved families.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) February 4, 2016
गौरतलब है कि जेएंडके के लद्दाख क्षेत्र में सियाचिन ग्लेशियर पर बुधवार को भारी हिमस्खलन में 10 सैनिक लापता हो गए थे. इनमें एक जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) भी हैं. हादसा समुद्र तल से 19000 फुट की ऊंचाई पर हुआ है.