पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव अब पार्टी की कमान नहीं संभालेंगे. उन्होंने चौथी बार पार्टी का अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया. सूत्रों की माने तो शरद ने अपने फैसले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के अन्य नेताओं को भी अवगत कराया है.
10 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. जदयू के संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति दो बार ही पार्टी का अध्यक्ष रह सकता है. लिहाजा शरद को फिर से अध्यक्ष बनाने के लिए जदयू के संविधान में संशोधन कराना पड़ता. उन्होंने संविधान में संशोधन करा पुनः अध्यक्ष बनने में अपनी असमर्थता जाहिर की है.
सूत्रों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री जदयू की कम्मान संभाल सकते है.