खेसारी के कार्यक्रम में बवाल,बीच में कार्यक्रम छोड़ जाने से दर्शक हुए नाराज

खेसारी के कार्यक्रम में बवाल,बीच में कार्यक्रम छोड़ जाने से दर्शक हुए नाराज

अररिया: भोजपुरी के चर्चित गायक खेसारी लाल यादव मंगलवार को सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के बरजू ताल मे एक संगीतिक कार्यक्रम को पहुँचे।  जहां बीच मे कार्यक्रम छोड़ जाने से दर्शक नाराज हो गये और फिर जमकर बवाल मचाया। उग्र हुए दर्शकों ने कई कुर्सियां तोड़ दी।पिछले साल भी खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में जमकर बवाल मचा था और स्टेज सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।

बीते वर्ष घटित उक्त घटना के ठीक एक वर्ष बाद फिर जिला प्रशासन के अनुमति के बगैर गाँव पालिका के अनुमति से खेसारी लाल को महोत्सव मे लाया गया, जहां खेसारी लाल के द्वारा बीच मे ही कार्यक्रम छोड़ कर जाने से दर्शक नाराज हो गये।

आयोजक के द्वारा इस वर्ष भी पूर्व की भांति भोजपुरी गायक खेसारी लाल के कार्यक्रम के नाम पर पांच सौ और हजार के टिकट की बिक्री की गई थी। पिछले साल में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर आयोजन समिति के द्वारा प्रशासन के अनुमति बिना ही गाँवपालिका को दबाब देकर मेला को संचालन किया।पिछले साल की घटना के न दोहराने को लेकर खेसारी लाल को पूर्ण सुरक्षा सहित क्षतिपूर्ति देने के प्रतिबद्धता के साथ मंगलबार को कार्यक्रम किया गया।लेकिन खेसारीलाल के बीच कार्यक्रम मे ही चले जाने से नाराज दर्शक ने जम कर बवाल काटा।

इतने बड़े आयोजन के बावजूद आम दर्शक के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आपातकालीन प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं थी।कार्यक्रम के दौरान ही एक घायल युवक को मंच के सामने लाकर यूं ही छोड़ दिया गया।

खेसारी लाल यादव के नेपाल मे कार्यक्रम को लेकर सुनसरी के सहायक जिला अधिकारी जोरा सिंह माझी ने कहा कि बरजु मे मेला लगाने और भारतीय कलाकार लाकर कार्यक्रम करने का प्रशासन से अनुमति नहीं लिया गया।उन्होंने कहा कि आयोजक अनुमति लेने आया था लेकिन सामान्य धार्मिक मेला के लिए केवल मौखिक अनुमति दिया गया था। विदेशी कलाकार लाने की अनुमति नहीं दी गयी।वही सुनसरी के एसपी प्रभु प्रसाद ढकाल के अनुसार प्रशासन से कोई लिखित आदेश नहीं लिया गया फिर भी मेला मे सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें