AISF के राष्ट्रीय सम्मेलन में मिजोरम को छोड़कर देश भर के राज्यों के साथ बांग्लादेश व श्रीलंका के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

AISF के राष्ट्रीय सम्मेलन में मिजोरम को छोड़कर देश भर के राज्यों के साथ बांग्लादेश व श्रीलंका के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

बेगूसराय, 26 सितम्बर (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कहा है कि बेगूसराय में 28 सितम्बर से एक अक्टूबर तक आयोजित होने वाला एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन देश के छात्र आंदोलन की दिशा तय करेगा। सम्मेलन में मिजोरम को छोड़कर देश भर के शेष राज्यों से छह सौ प्रतिनिधि के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सम्मेलन के पहले दिन 11 बजे से रैली के साथ इसकी शुरुआत होगी एवं दोपहर में एक बजे से आम सभा होगा।

मंगलवार को बेगूसराय के कार्यानंद भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में शुभम बनर्जी ने कहा कि पहली बार पूरे देश में संगठन की दृष्टिकोण से मजबूत जिले में से एक बेगूसराय में हो रहे इस सम्मेलन में हम अगली रणनीति तय करेंगे। उसके बाद 29 सितम्बर से हमारा अलग-अलग सत्र होगा। जिसमें अगली रणनीति तय करने के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। संगठन के अगले नेतृत्व का भी चयन किया जाएगा। पहले दिनकर विश्वविद्यालय की मांग बेगूसराय जिला स्तर का था। अब राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग उठेगी। इसके लिए भी रणनीति तय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज देश में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है। इससे छात्र-छात्रा शिक्षा से दूर किया जा रहे हैं। देश की 99 प्रतिशत आबादी की मासिक आय 29 हजार से कम है। जिसमें वह अनिवार्य आवश्यकता पूरा करने में अक्षम हैं। ऐसे में महंगी हो रही उच्च शिक्षा कैसे पूरा करेंगे। विदेशी संस्थाओं के खुलने से आम बच्चे आखिर कैसे पढ़ेंगे। देश में करोड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं, सरकार गरीबों का मजाक बनाती है।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्की माहेश्वरी ने कहा कि बेगूसराय जैसे छात्रों की जनसंख्या वाले जिला में एक विश्वविद्यालय की जरूरत है। बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय सरकार को खोलना पड़ेगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना मुख्य मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हम सड़क से सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे। शिक्षा नीति में पुराने एजेंडे को नया रूप दे दिया गया है। हम इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और अगली रणनीति तय करेंगे। सम्मेलन में सरकार की नाकामी उजागर करेंगे। जनता का एजुकेशन पॉलिसी लाने के लिए संघर्ष का शंखनाद करेंगे। हमारा लक्ष्य है समान शिक्षा प्रणाली लागू करो, भगत सिंह के सपनों का देश बनाओ। भगत सिंह रोजगार गारंटी स्कीम शुरू करने तथा समय पर सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पर भी चर्चा करेंगे। प्रेसवार्ता में राज्य सचिव अमीन हमजा, राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार भी उपस्थित थे। इस दौरान सम्मेलन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें