गोपालगंज: जिले के हथुआ राज की महारानी दुर्गेश्वरी शाही का रविवार को पटना में निधन हो गया. 85 वर्षीय महारानी कुछ दिनों पूर्व से बिमार थी और उनका इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया.
बताते चलें कि महारानी दुर्गेश्वरी देवी का जन्म बिहार के नवादा जिले के सांम्बे स्टेट में हुआ था. उनका विवाह हथुआ के तत्कालीन महाराज गोपेश्वर शाही से हुआ था. महाराज गोपेश्वर साही के निधन के बाद दुर्गेश्वरी देवी ने हथुआ राज का कमान सँभाला व हथुआ राज को नई बुंलदियों पर पहुँचाया.
उनके निधन के बाद हथुआ में मातम छा गया है.
साभार: श्रीनारद न्यूज एजेंसी, सीवान