प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर की बात

पटना: बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. इसी बीच रविवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की.

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बिहार में कोरोना के हालात पर चर्चा करते हुए बिहार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. प्रधानमत्री ने बिहार में टीकाकरण बढ़ाने पर भी जोर दिया.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमत्री कोरोना के इस संकट में सभी राज्यों पर नजर बनाये हुए है और बारी-बारी से राज्यों के मुख्यमंत्री से संपर्क में है. इससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी फोन पर बातचीत की थी. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की. इधर रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर पीएम मोदी ने बातचीत की. उन्होंने बिहार के वर्तमान हालात पर चर्चा की.

0Shares
A valid URL was not provided.