Patna: पटना के रविंद्र भवन में आयोजित बुक लॉन्च कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘हिम्मतवाला’ बताया है. उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा, ‘देश में कई प्रधानमंत्री हुए, लेकिन मोदीजी का अंदाज सबसे अलग है.’
नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अंदाज अलग है. नरेंद्र मोदी फ्रंट से लीड करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए हिम्मत और साहस चाहिए.