NUJ(I) सीवान इकाई ने की पत्रकार हत्याकांड के उच्चस्तरीय जांच की मांग

सीवान: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट(इंडिया) के सीवान इकाई के सदस्यों ने प्रेस कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया से पत्रकार स्व.राजदेव रंजन हत्याकांड के उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है.

NUJ(I) के सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार के नृशंस हत्या के बाद जांच हेतु सीवान पहुंची प्रेस कॉउंसिल के ‘फैक्ट फॉउंडिंग कमिटी’ के समक्ष हत्याकाण्ड से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकार सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक मापदंडों को लागू कराने की मांग की.

फैक्ट फाउंडिंग कमिटी के सदस्य प्रकाश दुबे एवं अमरनाथ ने यूनियन के सदस्यों के साथ इस हत्याकांड के कई पहलुओं पर चर्चा की और उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर उसे लागू कराने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही.

NUJ(I) सीवान के सदस्यों ने हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच, स्व.राजदेव रंजन के आश्रितों को नौकरी, राज्य में पत्रकार सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की जिम्मेवारी और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अपनी मांग रखी.

इस दौरान NUJ(I) सीवान के रामेश्ववर प्रसाद पांडेय, असगर अली, डॉ.अशोक प्रियंबद, धनंजय मिश्र, डॉ विजय पाण्डेय, अरविन्द पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन सिंह परमार, हसमुद्दीन, अविनाश कुमार, अभय कुमार, सचिन पर्वत, राहुल कुमार, अतुल कुमार समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.