विधानसभा में नीतीश का तंज हमें मुर्दाबाद कहते रहिए, हम आपको जिंदाबाद ही कहेंगे

विधानसभा में नीतीश का तंज हमें मुर्दाबाद कहते रहिए, हम आपको जिंदाबाद ही कहेंगे

पटना, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में कहा कि आप (विपक्ष) लोगों को जितना बाद मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना है लगाइये, हम आप लोगों का जिंदाबाद करेंगे। ताकि आप जिंदा रहिये।

दरअसल बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे। वे नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। उस दौरान सदन में प्रश्नोत्तर काल चल रहा था और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पथ निर्माण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।

सदन में हंगामे के बीच नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुए। नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया-आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे। जितना बार आप मुर्दाबाद करियेगा, हम उतना ही बार जिंदाबाद करेंगे। आप जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये। जितना हमको मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइयेगा।

नीतीश कुमार ने राजद विधायकों की ओर इशारा करके कहा-सारा गड़बड़ आप ही लोग कर रहे थे।. अभी मैंने सारा ठीक कर दिया। अब आप लोग बोल रहे हैं। स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कल ही हमने कह दिया और लागू हो गया। अब कहियेगा कि अधिकारी को हटाओ। ये आपको अधिकार है? सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है। ईमानदार आदमी के खिलाफ आप लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जो सबसे ईमानदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा नहीं चलने देता है। इधर उधर नहीं करता है। उसी के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं, ये बिल्कुल गलत बात है। आप लोगों को जितना हंगामा करना है करिये। हंगामा करते करते आप लोग दो साल के अंदर क्षेत्र में ही हंगामा करते रहियेगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें