नीतीश कुमार पहले साल भर में पलटते थे, अब हर दिन पलटते हैं: ऋतुराज सिन्हा

नीतीश कुमार पहले साल भर में पलटते थे, अब हर दिन पलटते हैं: ऋतुराज सिन्हा

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वे साल भर में पलटते थे, लेकिन अब व रोज पलटते हैं । उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब वे सुशासन बाबू नहीं पलटू राम हो गए है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार कहते है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 50 सीटों पर समेट देना है, लेकिन वे 2014 का परिणाम भूल गए । उस चुनाव में जदयू को 36 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी ।

भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि जदयू के सांसद और विधायक नई व्यवस्था ढूंढ रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि आपकी जमीन खिसक रही है। आपको अपने 16 सांसदों से पूछ लेना चाहिए था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के बिना जीत पाएंगे भी या नहीं। जनता के जनादेश का अपमान का बदला बिहार की जनता अवश्य लेगी । सिन्हा ने जदयू के नेता के सी त्यागी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है जदयू कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी ।

उन्होंने कहा भाजपा न उनको निमंत्रण दे रही है न भाजपा चाह रही । जब भाजपा चाह ही नहीं रही तो उनके बोलने का क्या मतलब? उन्होंने कहा कि बिहार लोगों की श्रद्धा जबतक नीतीश कुमार के प्रति थी तब तक भाजपा ने भी नीतीश कुमार को कंधे पर बिठाया, लेकिन अब जनता भी उन्हें समझ गई है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर तंज करते ही कहा के शायद वहां उन्हें हकीकत का पता चल जाए ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें