पटना: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि परीक्षा व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. सूबे में इस बार परीक्षा कड़ाई से ली गई इसलिए पास छात्रों के प्रतिशत में कमी आई है.
उन्होंने कहा कि ऐसे कोई दावा नहीं कर सकता है कि गड़बड़ी नहीं होगी. हमलोग लगातार चौकस हैं. अगली बार भी सख्ती से परीक्षा के साथ मूल्यांकन भी किया जाएगा. शिक्षा के मामले में पूरे सिस्टम को ठीक करना जरूरी है. इसके लिए पहल की गई है. कड़ाई के बावजूद धांधली करने वाले लोग कामयाब रहे. शिक्षा विभाग में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और अब यह मामला मेरे लिए चुनौती बन गया है.