रत्नेश सदा 16 जून को लेंगे मंत्री पद की शपथ

रत्नेश सदा 16 जून को लेंगे मंत्री पद की शपथ

पटना, 14 जून (हि.स.)। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार 16 जून को होगा। इस कैबिनेट विस्तार में रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जायेगा। रत्नेश सदा 16 जून को पूर्वाह्न 10:30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे।

रत्नेश सदा को मंत्री बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बैठक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ हुई। इसके बाद रत्नेश सदा जदयू विधायक को एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर बुलाया गया। यहां उनसे काफी लंबी बातचीत के बाद यह आज इनका नाम तय कर लिया गया है। अब जेडीयू विधायक रत्नेश सदा 16 जून को मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महा गठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। नीतीश कैबिनेट विस्तार में फिलहाल रत्नेश सादा को ही जगह मिली है इसके अलावा किसी नेता को इस कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं दी गई है। जदयू कोटे से एससी-एसटी विभाग का प्रभार उन्हें दिया जा सकता है। फिलहाल बिहार के राज्यपाल प्रदेश से बाहर हैं। उनके आगमन के बाद 16 जून को राजभवन में शपथ ग्रहण रखा गया है।

0Shares
The request cannot be completed because you have exceeded your quota.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें