7 साल के बाद निर्भया को मिला इंसाफ, चारो दोषियों को तिहाड़ जेल में दी गयी फांसी

New Delhi: निर्भया के दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद शुक्रवार की सुबह ठीक 5 बजकर 30 मिनट पर तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी.

तिहाड़ जेल के इतिहास में यह पहली हुआ जब एक ही अपराध के लिए एक ही समय पर चार दोषियों को फांसी दी गयी.

आरोपियों के वकीलों ने फांसी रोकने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक देर रात तक याचिका दायर की पर याचिका खारिज होने के बाद आरोपियों को तय समय पर फांसी दी गयी.

इससे पहले अदालत ने मृत्यु वारेंट को तीन बार इस आधार पर टाल दिया गया था कि दोषियों के सभी कानूनी उपचार समाप्त नहीं हुए हैं और एक या अन्य दोषियों की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है. जिसके बाद 5 मार्च को दिल्ली की एक निचली अदालत ने मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने के लिए नया मृत्यु वारंट जारी किया.

अक्षय की पत्नी ने दी है तलाक की अर्जी

अक्षय की पत्नी पुनीता देवी (29) ने औरंगाबाद में एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। पुनीता ने कोर्ट से कहा कि वह अक्षय की विधवा बनकर नहीं जीना चाहती है.

0Shares
A valid URL was not provided.