नवरात्र में मैहर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी सौगात 

नवरात्र में मैहर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी सौगात 

 Gorakhpur/Chhapra: नवरात्र में मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने सौगात दी है.

रेलवे ने   21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक 10 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है. 

फलस्वरूप 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11067/11068 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फैजबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 22131/22132 पूणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-गोरखपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट के लिये रूकेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें