पलामू: झारखंड के पलामू में नक्सलियों के द्वारा किये गए बारूदी सुरंग ब्लास्ट में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया. हमले में छह अन्य जवान घायल हो गए हैं.
नक्सलियों ने कालापहाड़ी के पास बारूदी सुरंग से विस्फोट करके पुलिसकर्मियों की गाड़ी को उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पहले से मुठभेड़ जारी थी और जिस गाड़ी को उड़ाया गया, वह मुठभेड़ में लगे जवानों की मदद के लिए आ रही थी. घायलों को डाल्टनगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें रांची ले जाने की कोशिशें हो रही हैं.