नमामि गंगे के अंतर्गत बिहार में 6,433 करोड़ लागत की 58 योजनाएं स्वीकृत

नमामि गंगे के अंतर्गत बिहार में 6,433 करोड़ लागत की 58 योजनाएं स्वीकृत

– राज्य को 2,663 करोड़ प्राप्त हुए, 19 योजनाएं पूरीं

पटना: नमामि गंगे योजना के विभिन्न घटक अंतर्गत बिहार में छह हजार,433 करोड़ की लागत से 58 परियोजनाओं का चयन किया गया है। इनमें 19 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं तथा बिहार को दो हजार,663 करोड़, 53 लाख दिए जा चुऐ हैं।

उक्त जानकारी सोमवार को राज्यसभा में जल शक्ति राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू ने सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में दी। मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं में 648 मिलियन लीटर प्रतिदिन सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता तथा एक हजार,754 किलोमीटर सीवर नेटवर्क भी लिया गया है। ये योजना राशि 2015 के पूर्व से 10 गुना ज्यादा है।

जल शक्ति राज्य मंत्री ने बताया कि नमामि गंगे योजना प्रारंभ होने के पूर्व गंगा किनारे के शहर पटना (109 एमएलडी), भागलपुर (11एमएलडी), बक्सर (2 एमएलडी) तथा छपरा (2 एमएलडी) में कुल 122 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट स्थापित थे। उनकी वास्तविक क्षमता मात्र 60 एमएलडी थी। इसके विपरीत गंगा किनारे के शहर 455 एमएलडी सीवेज उत्सर्जित करते हैं। गंगा किनारे के शहरों में 618 एमएलडी क्षमता के सीवेज प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें 150 एमएलडी क्षमता स्थापित की जा चुकी है।

इसके अतिरिक्त सोन और कोसी नदियों के किनारे के शहरों में भी 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें