सीवान: सारण प्रमंडल का कुख्यात अपराधी एवं खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित रईस खान को सीवान पुलिस एवं एसटीएफ ने गुप्त सुचना के आधार पर सिसवन थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
रईस खान का दहशत सीवान एवं छपरा के कई इलाकों में व्याप्त था.रईस खान की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.गिरफ़्तारी के दौरान रईस के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				