चलती ट्रेन में युवक ने की छेड़खानी तो युवती ने ‘प्रभु’ को किया ट्वीट, पकड़ाया आरोपी

पटना: चलती ट्रेन में मनचले युवक को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी की शिकार युवती ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी. जिसके बाद चंद मिनटों में ही छेड़खानी करने का आरोपी युवक पकड़ लिया गया. मामला 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का है.

शिकायत पर पहुंची दानापुर जीआरपी की टीम ट्रेन में छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ती इससे पहले ही लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे दानापुर जीआरपी के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक छेड़खानी का शिकार हुई युवती ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित थाने को सौंपा.

बताया जाता है कि पीड़ित युवती दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ कोलकाता जा रही थी. इस बीच युवक आरा में ट्रेन में सवार हुआ और जबरन लड़की की सीट पर बैठने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सीट पर बैठने के विवाद में कहासुनी हुई, बाद में विवाद के झगड़े ने छेड़खानी का रूप ले लिया.

0Shares
A valid URL was not provided.