जल्द ही शुरू होगी सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया : विजय चौधरी

जल्द ही शुरू होगी सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया : विजय चौधरी

कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से नहीं होगा वंचित : लेसी सिंह

पटना: शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी होने के कगार पर है। इसके पूरा होते ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई हैं और उसके अनुरूप हम जल्द ही सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगे। शिक्षा मंत्री आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मंत्री ने समस्तीपुर जिला में एक ही परिवार के पांच लोगों की आत्महत्या के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह घटना हमारे ही क्षेत्र की है जो काफी दुखद एवं सभी के लिए पीड़ादायक है। पुलिस एवं एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच का अंतिम प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही कुछ बोलना उचित होगा।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारियों को पत्र भेजे जाते रहे हैं। जो लोग तीन माह से लगातार अनाज का उठाव नहीं कर रहे हैं, नौकरी में हैं, आयकर रिटर्न भरते हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाते हैं।

जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्रियों ने आम कार्यकर्ताओं एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निराकरण किया तथा सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें