पटना: बहुचर्चित छपरा मिड डे मील मामले में 23 छात्रों की हुई मौत के मामले में उम्र कैद की सजा पाई तत्कालीन प्रिंसिपल मीना देवी को पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है.
सोमवार को मीना देवी की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल की खंडपीठ ने सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया.
गौरतलब है कि इस मामले में निचली अदालत ने मीना देवी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
इसके खिलाफ निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए पटना हाई कोर्ट में अपील दायर की गयी थी, जिसपर सोमवार को सुनवाई की गई.
इससे पहले निचली अदालत ने दोषी प्रधानाध्यापिका मीना देवी को एक धारा में 7 साल और दूसरी धारा में 10 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही अदालत ने मीना देवी पर 3 लाख 75 हजार का जुर्माना भी लगाया था.
File photo