होली पर बिहार आना है तो इन स्पेशल ट्रेनों में फटाफट कराएं टिकट बुकिंग, देखें सूची

होली पर बिहार आना है तो इन स्पेशल ट्रेनों में फटाफट कराएं टिकट बुकिंग, देखें सूची

New Delhi: देश में जारी कोरोना संकट के बीच होली जैसा बड़ा त्योहार आने वाला है. ऐसे में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से बिहार आने के लिए ट्रेनों में मारामारी है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है तो वहीं 24 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में जून तक का विस्तार किया है.

त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

– 04036 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल 19 व 30 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 08:10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में 04035 जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 20 व 31 मार्च, 2021 को जोगबनी से 20:30 बजे खुलकर अगले दिन 20:45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

– 04412 आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल 19, 22, 26 व 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 23:10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 04411 गया-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 20, 23, 27 व 30 मार्च को गया से 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 15:25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

– 04040 नयी दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल 19, 23, 26 व 30 मार्च को नयी दिल्ली से 19:25 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04039 बरौनी-नयी दिल्ली होली स्पेशल 20, 24, 27 व 31 मार्च को बरौनी से 19:30 बजे चल कर अगले दिन 16:15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

– 04046 आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल 21, 23, 26 व 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14:55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल 22, 24, 27 व 29 मार्च को पटना से 12 बजे खुलकर अगले दिन 05:00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

पटना से जुड़े इन ट्रेनों को मिला परिचालन विस्तार
– 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

– 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

इन ट्रेनों को मिला परिचालन विस्तार
– प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी : 30 जून 2021 तक

– प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03021 हावड़ा-रक्सौल दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03185 सियालदह जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 03186 जयनगर- सियालदह दैनिक विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलने वाली 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 जून, 2021 तक

– प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

– प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

– प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 तक

– प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी 25 जून, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312 मंडुआडीह- संबलपुर विशेष गाड़ी 01 जुलाई, 2021 तक

– प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

– प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली 08419 पुरी- जयनगर विशेष गाड़ी 24 जून, 2021 तक

– प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी 26 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 तक

– सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी 29 जून, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी 03 जुलाई, 2021 तक

– प्रतिदिन चलने वाली 08624 हटिया- इसलामपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें