पटना: बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार शाम लोजपा नेता बृजनाथी सिंह को एके 47 से भून डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस दौरान गोलीबारी में उनकी पत्नी बीरा देवी भी घायल हो गयी. घटना दीदारगंज थाने के कच्ची दरगाह के समीप हुई. पुलिस ने मौके से एके-47 के दर्जनभर से अधिक खोखे बरामद किए हैं.
राबड़ी देवी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
लोजपा नेता बृजनाथी सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ राघोपुर से चुनाव भी लड़े थे. पिछले साल विधानसभा चुनाव में उनके बेटे राकेश रौशन राघोपुर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे. बृजनाथी के छोटे भाई की पत्नी अनिता देवी राघोपुर की प्रखंड प्रमुख हैं. पुलिस के मुताबिक बृजनाथी सिंह के खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, बैजनाथी सिंह शुक्रवार को अपनी बोलेरो गाड़ी से कच्ची दरगाह इलाके में कहीं जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने AK 47 से पूर्व मुखिया को गोलियां मारी, जिससे तत्काल उनकी मौत हो गई.