नई दिल्ली: IPL के सीजन-9 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आईपीएल-2016 के लिए 8 टीमें एक बार फिर अपनी पूरी टीम बनाने के लिए तैयार हैं. पुणे और राजकोट की टीमों की एंट्री से इस बार की नीलामी पर सभी की निगाहें लगी हैं, वहीं कई बड़े खिलाड़ियों के रिलीज होने से कुछ नामों को लेकर बड़ी फाइट हो सकती है.
हालांकि सभी टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, लेकिन अभी कई दिग्गजों को बोली लगनी बाकी हैं. बेंगलुरू में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए नियम तैयार हो गए हैं और बस बोली लगने का इंतजार है. नीलामी में 351 क्रिकेटर्श शामिल होंगे। इसमें 130 इंटरनेशनल प्लेयर हैं जबकि 219 घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं. 2 खिलाड़ी कनाडा और आयरलैंड के हैं. सबसे पहले मार्की प्लेयर की नीलामी होंगी, जिसमें 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मार्की प्लेयर में भारत के ईशांत शर्मा और युवराज सिंह का नाम है. इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ तय हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी इस सूची में हैं और इनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ है. बाकी 4 नाम में ऑरोन फिंच (1 करोड़), डेल स्टेन (1.5 करोड़), मार्टिन गप्टिल (50 लाख) और ड्वेव स्मिथ (50 लाख) शामिल हैं. वैसे कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें मार्की प्लेयर की सूची में शामिल नहीं किया गया हैं. लेकिन इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ की सबसे ज्यादा कैटेगरी में है. मिचेल मार्श, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्ड्सन और माइकल हसी की बेस प्राइस 2 करोड़ है. यानी अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा मारामारी युवराज सिंह और आशीष नेहरा को लेकर हो सकती है.