विधान परिषद चुनाव: जदयू व रालोसपा को एक-एक सीट

विधान परिषद चुनाव: जदयू व रालोसपा को एक-एक सीट

पटना: कोसी शिक्षक सीट से जदयू प्रत्याशी डाॅ संजीव कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रो जगदीश चंद्र को 6013 मतों से पराजित किया. मतगणना के दोनों चरणों में सर्वाधिक मत संजीव कुमार सिंह को मिले. उन्हें 8309 मत और प्रो जगदीश चंद्र को 2296 मत मिले. निर्दल प्रत्याशी डाॅ नीतेश कुमार को 424 मत प्राप्त हुए हैं.

गया शिक्षक सीट से एनडीए (रालाेसपा) प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने द्वितीय वरीयता के वाेटाें की गिनती के बाद 5674 मत लाकर विजयी घाेषित किये गये. इससे पहले संजीव श्याम सिंह निर्दलीय चुनाव जीते थे, तब लाेजपा के प्राे डीएन सिन्हा काे 36 मताें के अंतर से हराया था. इस बार दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हृदय नारायण सिंह रहे, जिन्हें 1953 मत मिले. तीसरे स्थान पर लाेजपा प्रत्याशी प्राे डीएन सिंह रहे, जिन्हें 1741 वाेट मिले. चाैथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी देववंश सिंह काे 1641 मत हासिल हुए हैं. पांचवें स्थान पर राजद उम्मीदवार प्राे दिनेश प्रसाद यादव रहे. उन्हें महज 1196 मत मिले.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें