अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

पटना: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन गुरुवार से शुरू हुआ. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिख सम्मेलन का आयोजन करना बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बिहार महापुरुषों की धरती हैं और यहाँ बुद्ध महावीर, गुरू गोविंद सिंह, सम्राट अशोक, माता सीता का जन्म हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन में अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, म्यांमार और मलेशिया के साथ ही देश के पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना से आ रहे विभिन्न धर्मों और विधाओं के लगभग 200 विद्वान शामिल हुए.

कार्यक्रम में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.