मजबूरी का फायदा उठा रही रेलवे, पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए ले रही एक्सप्रेस का किराया

मजबूरी का फायदा उठा रही रेलवे, पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए ले रही एक्सप्रेस का किराया

Chhapra: बिहार में अब मेमू ट्रेनों में मेल और एक्सप्रेस की सामान्य बोगी का किराया लिया जा रहा है. रेलवे का यह निर्णय अब आम यात्रियों से लेकर रेलकर्मी तक के लिए रोजाना समस्या पैदा कर रहा है. आम तौर पर लोग लोकल या मेमू ट्रेनों पर सफर इसलिए करते हैं ताकि उन्हें सस्ते किराये में सफर पूरा हो जाये. लेकिन अब बिहार में 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस-मेल का किराया लागू कर दिया गया है.

रेलवे ने बिहार में 8 मार्च से 26 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. लोगों को इस खबर ने राहत दी थी कि उनके लिए अब छोटी और लंबी दूरी शायद और आसान हो जायेगी लेकिन जब वो सफर के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो टिकट के बारे में जानकर हैरान व परेशान दिखे. दरअसल, रेलवे ने इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया लोकल ट्रेनों की तरह नहीं बल्कि एक्सप्रेस व मेल के सामान्य बोगी के किराये जितना रखा है. इसमें सफर करने का न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पहले की तूलना में दोगुना है.

यह किराया इन 26 ट्रेनों के लिए ही खास तौर पर लागू किया गया है. सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए इस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के समतुल्य रखा है. लेकिन दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे करीब 50 पैसेंजर ट्रेनें पहले से चला रही है जिसका किराया पहले की तरह ही सामान्य ही है.

इन 13 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ा किराया
1. 03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू

2. 03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू

3. 03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू

4. 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू

5. 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू

6. 03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू

7. 03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू

8. 03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू

9. 03283/03284 पटना-बरौनी-पटना मेमू

10. 03271/03272 पटना-इस्लामपुर-पटना मेमू

11. 05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू

12. 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू

13. 03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेमू

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें