हाजीपुर: वैशाली जिले के सराय बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गयी है. वही के यात्री घायल है.
सराय थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 77 पर पुरानी बाजार के निकट ऑटो रिक्शा और बस के बीच सीधी टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये. ऑटो रिक्शा भगवानपुर से यात्रियों को लेकर हाजीपुर की ओर आ रहा था तभी पुरानी बाजार के निकट विपरीत दिशाा से आ रहे एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी.
घटना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा और घायलों का निःशुल्क ईलाज की घोषणा की है.
हाजीपुर में हुई सड़क दुर्घटना दुखद. मृतकों के परिवारों को 4 लाख रु. एवं घायलों के निःशुल्क इलाज का निर्देश जारी. https://t.co/Awa7YL3RdF
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 18, 2017