गोपालगंज: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर ने तबाही मचा रखा है. बाल्मिकीनगर बराज के 33 नंबर फाटक पानी के दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहाँ 5 लाख क्यूसेक पानी दो दिनों में डिस्चार्ज किया हुआ था. वही रविवार की सुबह भी बाल्मिकी नगर बराज से 2.10 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने के बाद जिले के तीन दर्जन से ऊपर गॉव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर चुके है.
आलम यह है कि जिले के कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड के 3 दर्जन से ऊपर गांव लगभग पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. लगभग 40 से ऊपर गांव बाढ़ की पानी से घिरे हुये है.
साभार: श्रीनारद मीडिया सर्विसेज