निःशुल्क चिकित्सक शिविर में कुशल चिकित्सकों ने किया मरिजों का इलाज

निःशुल्क चिकित्सक शिविर में कुशल चिकित्सकों ने किया मरिजों का इलाज

सीवान(DNMS): गुठनी प्रखंड क्षेत्र के विसवार गांव में पिछले दिनों NUJI सीवान इकाई के कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार धंनजय मिश्र के नेतृत्व में मैरवा की केदला देवी सेवा सदन ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया.इस शिविर में सैकड़ों मरिजों की जांच कर के उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी गई. गरीब मरिजों को निशुल्क दवा भी दिया गया.

चिकित्सा शिविर में डॉक्टर एल. एन. सिंह, रोहन नर्सिंग होम, गौशाला रोड सीवान के प्रसिध्द ENT विशेषज्ञ डॉक्टर के. कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के.के. दूबे व फिजीशियन डॉ. एस. कुमार ने मरिजों की जांच किया और उन्हें उचित सलाह दी.
चिकित्सा शिविर के समन्वयक पत्रकार धंनजय मिश्र ने मीडिया को बताया कि इस शिविर के माध्यम से हम समाज के अंतिम पावदान पर खङे व्यक्ति तक बेहतरीन चिकित्सक सुविधाओं को पहुंचाना चाहते है.
चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा. वहीं शिविर स्थल पर NUJI सीवान के उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, महासचिव आकाश कुमार व कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार ने पहुंचकर शिविर आयोजको व चिकित्सकों उत्साहबर्धन किया.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें