ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का हुआ विस्तार, 35 फेरों के लिए बढ़ाया गया
Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 35 फेरों के लिये किया जायेगा।
– पूर्व से ग्वालियर से चलाई जा रही 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 सितम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।
– पूर्व से बरौनी से चलाई जा रही 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 सितम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।
विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं शेष सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				