दर्दनाक हादसा: बरात में नाच रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत

दर्दनाक हादसा: बरात में नाच रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौत

लखीसराय: बुधवार की देर रात जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप महादलित परिवार नकट मांझी के घर में शादी खुशियां मातम में बदल गयी. नकट मांझी के घर पर बरात जब दरवाजा लगने के दौरान एक बेलगाम ट्रक ने नाच-गान कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गया. घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक घायल बच्ची की मौत सदर अस्पताल पहुंचने पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हलसी में लखीसराय-सिकंदरा मार्ग को जाम कर दिया.

हादसे के शिकार हुए लोगों में हलसी के रंजीत मांझी का पांच वर्षीय पुत्र मंजित कुमार, मकल मांझी के 65 वर्षीय पुत्र नकट मांझी, महेंद्र मिस्त्री की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी, केशो मांझी के 40 वर्षीय पुत्र उमेश मांझी, रामदेव मांझी का 18 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार सहित टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी कर्पूरी मांझी का 18 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार, चमा मांझी का 33 वर्षीय पुत्र शंभू मांझी तथा बुढ़ो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र गोरे मांझी शामिल हैं. वहीं, गढ़ी विशनपुर के कर्पूरी मांझी, मतरू मांझी, सन्नू मांझी तथा करकू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस ने हलसी-सिकंदरा मार्ग पर प्रेमडीहा गांव के पास से जब्त कर लिया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें