DRM ने रेलकर्मियों को किया सम्मानित

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल द्वारा अपने यात्रियों के संरक्षित एवं सुरक्षित सफर हेतु लगातार प्रयत्नशील है. यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही संरक्षा सुविधाओं में सुधार एक सतत प्रक्रिया के रुप में जारी है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक एस.के.कश्यप के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर रेल फ्रैक्चर जैसी घटनाओं पर नियंत्रण करने हेतु संरक्षा ड्राइव, फुटप्लेट निरीक्षण, रात्रि निरीक्षण, आकस्मिक निरीक्षण, ट्रैक पेट्रोलिंग एवं अनुरक्षण में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है.

ज्ञातव्य हो कि सीनियर सेक्सन इंजीनियर/रेल पथ/बलिया के अन्तर्गत कार्यरत की-मैन रंजीत तिवारी ने दिनांक-27.12.2016 को बांसडीह रोड-सहतवार रेल खण्ड पर किमी. सं0 54/0-2 पर पेट्रोलिंग के दौरान सुबह 7:30 बजे ट्रैक वेल्ड क्रैक डिटेक्ट कर उसे रिपेयर किया. इसी प्रकार सीनियर सेक्सन/रेल पथ/मऊ/पूर्व के अन्तर्गत कार्यरत ट्रैक मेन्टेनर श्री मुकेश बैरवा एवं ट्रैक मेन्टेनर सुर्दशन राय द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक-30.12.2016 को मध्य रात्री 00:05 बजे जखनियां-सादात रेल खण्ड के मध्य किमी सं0 99/4-5 पर रेल फ्रैक्चर डिटेक्ट कर उसे ठीक किया.

उक्त इंजीनियरींग कर्मचारियों ने विषम परिस्थतियों एवं खराब मौसम में पेट्रोलिंग करते हुए कर्तव्य परायणता और डयूटी के प्रति इमानदारी का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. उनके सराहनीय प्रयास के कारण उक्त रेल खण्डों को सही समय पर दुरुस्त करके रेल दुर्धटना का बचाव किया जा सका.

वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय राहुल श्रीवास्तव ने उक्त कर्मचारियों कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही की सराहना की है. मंडल रेल प्रबंधक एस.के.कश्यप ने की-मैन रंजीत तिवारी, ट्रैक मेन्टेनर मुकेश बैरवा एवं सुर्दशन राय को अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.