67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियो को लेकर निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की समीक्षा

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियो को लेकर निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की समीक्षा

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियो को लेकर निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की समीक्षा

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 किया जाएगा

Chhapra: सारण छपरा जिले में आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर- 17 बालिका प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सारण, छपरा जिले में इस तरह से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के निमित 19 दिसंबर 2023 को 1:00 बजे अपराह्न से जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई।

बैठक में पंकज कुमार राज निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस संबंध में सभी तैयारियां को स समय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन कर लिया गया है ।गठित होने वाले विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यों को ससमय संपादित किया जाएग।

फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु राजेंद्र स्टेडियम, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय एवं मढ़ौरा अनुमंडल अवस्थित खेल के मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैदान को तैयार करने में तकनीकी विभागों से भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के आवासन, खान-पान एवं आवागमन हेतु सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बनाए गए मानक परिचालन प्रकिया का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

25 दिसंबर को उद्घाटन समारोह राजेंद्र स्टेडियम सारण छपरा में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल मढ़ौरा एवं छपरा में आयोजित करने के साथ-साथ फाइनल प्रतियोगिता छपरा में आयोजित की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें