लोहार जाति के लोगों का पटना की सड़कों पर प्रदर्शन, कहा लोहार लोहरा एक है

लोहार जाति के लोगों का पटना की सड़कों पर प्रदर्शन, कहा लोहार लोहरा एक है

लोहार जाति के लोगों का पटना की सड़कों पर प्रदर्शन, कहा लोहार लोहरा एक है

पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर रविवार को अपनी मांगों को लेकर लोहार जाति के लोग उतरे. पटना के रामगुलाम चौक पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोहार समाज के लोगों का प्रदर्शन दिखा. आरक्षण की मांग को लेकर राजभवन मार्च पर निकले लोगों को हालांकि रामगुलाम चौक पर पुलिस ने रोक लिया.पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

लोहार समाज के लोग अपने आरक्षण की मांग को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारे लगा रहे थे. इनका साफ कहना था कि अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में उग्र आंदोलन करेंगे.

बताते चले कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने लोहार जाति के लोगों का आरक्षण खत्म कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि लोहार और लोहारा दो अलग जातियां हैं. लोहारा बिहार में नहीं है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वही लोहारा हम लोग बिहार में लोहार कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आरक्षण के लिए आज राजभवन मार्च के लिए निकले हैं. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा पांच 5 सदस्य टीम को मिलने के लिए राजभवन भेज गया है.उच्चतम न्यायालय ने बिहार में लोहार जाति को ST यानि अनुसूचित जनजाति में लाने वाली बिहार सरकार की को निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि जब लोहार जाति केंद्र सरकार की 1950 की अनुसूचित जनजाति की लिस्ट में ही नहीं है तो इसे बिहार सरकार अनुसूचित जनजाति घोषित नहीं कर सकती. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब लोहार जाति ओबीसी की कैटेगरी में ही रहेगी और इस जाति को अनुसूचित जनजाति का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें